Advertisement

विधान परिषद चुनाव : आघाड़ी की तरफ से दिलीप माने मैदान में


विधान परिषद चुनाव : आघाड़ी की तरफ से दिलीप माने मैदान में
SHARES

विधान परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। कांग्रेस की तरफ से सोलापुर के पूर्व विधायक दिलीप माने मैदान में हैं। माने ने सोमवार को अपना नामांकन भरा। कांग्रेस के पूर्व नेता नारायण राणे के इस्तीफ़ा देने के बाद ही विधान परिषद की एक सीट खाली हुई है जिसके लिए 7 दिसंबर को चुनाव होने हैं।

माने भले ही कांग्रेस के उम्मीदवार हों लेकिन एनसीपी ने भी माने को समर्थन देने की घोषणा की है। एनसीपी और कांग्रेस के आला नेताओ की संयुक्त बैठक में दिलीप माने के नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगी। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि नारायण राणे चाहे चुनाव लड़े या न लड़े लेकिन कांग्रेस अपना उम्मीदवार मैदान में उतारेगी।

यह भी पढ़ें : भंडारी और राणे का पत्ता कट, प्रसाद लाड को मिली उम्मीदवारी!

अब जबकि उम्मीदवारी तय हो गयी है तो वोटो का गणित भी सब लगा रहे हैं, दिलीप माने को कांग्रेस और एनसीपी के कुल मिलाकर 81 विधायको का समर्थन हासिल है जबकि जितने के लिए मैजिकल नंबर 145 है।

इस बारे में दिलीप माने कहते हैं कि राजनीति में कभी भी कुछ भी घटित हो सकता है इसीलिए यह नंबर भी हासिल हो सकता है।

दिलीप माने की उम्मीदवार हमने तय कर दी है। काँग्रेस, राष्ट्रवादी, शेकाप, सपा सब हमारे साथ में हैं, इसीलिए हमें विश्वास है कि हम यह सीट जरूर जीतेंगे। कांग्रेस के लिए वातावरण उसके पक्ष में है।
अशोक चव्हाण, प्रदेशाध्यक्ष, काँग्रेस

यह भी पढ़ें :राणे को छोड़ कर किसी भी बीजेपी उम्मीदवार को शिवसेना का समर्थन - सूत्र

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें