Advertisement

राहुल गांधी को शिवड़ी कोर्ट से मिली जमानत

गौरी लंकेश हत्या मामले को आरएसएस की विचारधारा से जोड़ने के मामले में मिली जमानत

राहुल गांधी को शिवड़ी कोर्ट से मिली जमानत
SHARES

सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की मंशा को  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के साथ जोड़ने के बयान के मामले में गुरुवार को मुंबई की शिवड़ी कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत दे दी।  शिवड़ी कोर्ट ने  15,000 रुपये के निजी मुचलके पर कोर्ट ने राहुल गांधी को अंतरिम जमानत दे दी है।  सुनवाई के दौरान राहुल गांधी ने कोर्ट को बताया की वह दोषी नहीं है।  

"जारी रहेगी लढ़ाई"

सुनवाई खत्म होने के बाद कोर्ट से बाहर आने पर राहुल गांधी मे मीडिया से बात करते हुए कहा की बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ उनकी लढ़ाई जारी रहेगी। राहुल गांधी के बाद सीताराम येचुरी भी कोर्ट पहुंचे हैं। सीताराम येचुरी को भी इस मामले के लिए समन जारी किया गया था।  

और मामले
इसके अलावाराहुल गांधी को और मामलों के लिए देश की अलग अलग अदालतों में पेश होना होगा। आरएसएस कार्यकर्ता विवेक चंपानेरकर ने अदालत में राहुल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया। चंपानेरकर ने दोनों नेताओं से 1 रुपये की मांग की है। चंपानेरकर का कहना है कि राहुल ने गौरी लंकेश की मंशा को आरएसएस से जोड़कर संगठन को बदनाम किया है।


एकनाथ गायकवाड और नसीन खान बने जमानतदार

राहुल गांधी को कोर्ट ने 15000 के मुचलके पर जमानत दी। कोर्ट में एकनाथ गायकवाड़ और नसीम खान दोनों ने ही राहुल गांधी के जमानत के लिए जमानतपत्र दिये।

यह भी पढ़े- संसद में गूंजा मुंबई की बारिश का मुद्दा

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें