Advertisement

बीजेपी-शिवसेना एक- कांग्रेस


बीजेपी-शिवसेना एक- कांग्रेस
SHARES

दादर - रविवार को दादर के तिलक भवन में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस मौके पर सुरजेवाला ने जमकर बीजेपी -शिवसेना पर निशाना साधा। बीजेपी-शिवसेना ने पिछलें 20 सालों में कुछ नहीं किया। बीएमसी का बजट कई राज्यों से भी अधिक है बावजूद इसके यहां की जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसती है।
बीजेपी -शिवसेना लोगों के आंखों में धुल झोक रही है। सीएम फडणवीस ने जो पार्दर्शिता का राग अपनाया है। उसमे उन्होने खुद कुछ नहीं किया। उनकी पार्टी ने अपराधियों को टिकट दिया है। सीएम ने पंकजा मुंडे, विनोद तावडे, जयकुमार रावल, संभाजी पाटिल निलंगेकर , रविंद्र चव्हाण, गीरिष महाजन, चंद्रशेखर बावनकुले पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हे बचाया क्यों?

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें