Advertisement

राउत के बयान पर कांग्रेस नेता भड़के, बयान वापस लेने की कर रहे मांग

शिव सेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के संदर्भ में दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर कांग्रेस चिढ़ गयी है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राउत को अपना बयान वापस लेना चाहिए।

राउत के बयान पर कांग्रेस नेता भड़के, बयान वापस लेने की कर रहे मांग
SHARES



शिव सेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के संदर्भ में दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर कांग्रेस चिढ़ गयी है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राउत को अपना बयान वापस लेना चाहिए। बुधवार को एक कार्यकम में बोलते हुए संजय राउत ने कहा था कि, इंदिरा गांधी करीम लाला से मिलने के लिए मुंबई आती थीं। आपको बता दें कि करीम लाला मुंबई का एक नामी माफीया डाॅन था।


राउत के बयान को लेकर मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम ने राउत पर तंज कसते हुए उन्हें बयान वापस लेने की मांग की है। संजय राउत ने कहा है कि, बेहतर होगा कि शिवसेना के मि.शायर दूसरों की हल्की-फुल्की शायरी सुनाकर महाराष्ट्र का मनोरंजन करते रहें। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के खिलाफ दुष्प्रचार करेंगे तो उन्हें पछताना पड़ेगा। कल उन्होंने इदिराजी के बारे में जो बयान दिया है वो वापस ले लें। 

यही नहीं उन्होंने थोड़ी देर बाद एक दूसरा ट्वीट करते हुए कहा कि, कभी-कभी अधकचरा ज्ञान वीभत्स हो जाता है। शिवसेना के मि.शायर ने कहा है कि माफिया सरगना करीम लाला पठान समुदाय का नेता था। चौंकिएगा मत अगर कल ये कहें कि दाऊद इब्राहिम कोंकणी मसलमानों का नेता है।

इसके बाद कांग्रेस के ही नेता और  पूर्व मुंबई अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने भी ट्वीट करते हुए संजय राउत के बयान को गलत बताते हुए कहा, इंदिरा गांधी देशभक्त थीं और उन्होंने राष्ट्रिय सुरक्षा को लेकर कभी भी समझौता नहीं किया। उनका बयान गलत है और उन्बहें अपना बयान पीछे लेना चाहिए। 


हालांकि राउत के बयान को लेकर अभी तक महाराष्ट्र कांग्रेस या मुंबई कांग्रेस की तरफ से आधिकारिक रुप से कोई भी बयान नहीं आया है लेकिन  कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने  इस बयान पर जरुर आपत्ति जताई है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें