Advertisement

अगर सत्ता में आए तो झोपड़ों में रहने वालों को देंगे 500 स्क्वायर फ़ीट का घर- राहुल गांधी

राहुल ने मोदी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि मोदी संसद में मेरे सामने नहीं बोल सकते, वे मीडिया के सामने नहीं बोलते, उनकी बोलने की हिम्मत है नहीं क्योंकि चौकीदार चोर ही नहीं डरपोक भी है।

अगर सत्ता में आए तो झोपड़ों में रहने वालों को देंगे 500 स्क्वायर फ़ीट का घर-  राहुल गांधी
SHARES

कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो हम झुग्गियों झोपड़ों में रहने वालों को 500 स्क्वायर फुट का घर देंगे, इस तरह का आश्वासन राहुल गांधी ने लोगों को दिया। राहुल गांधी महाराष्ट्र दौरे को लेकर मुंबई में थे और वे बीकेसी के MMRDA ग्राउंड में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।

धुले से अपने दौरा समाप्त कर मुंबई पहुंचे राहुल गांधी ने अपने सम्बोधन में सबसे पहले कहा कि उन्हें अभी खबर मिली है कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान अपने घर लौट रहे हैं इसके लिए वे सभी को बधाई देते हैं। इसके बाद उन्होने कहा कि मुंबई एक आम शहर नहीं है यह भारत का इंजन है यह भारत का दिल है।

पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी किसानों को दिन का 17 रूपये दे कर उनके साथ मजाक कर रहे हैं। चुनाव के समय में उन्होंने जो वादे किये थे एक भी वादों को उन्होंने पूरा नहीं किया। अभी तक किसी के खाते में 15 लाख रूपये नहीं आए और हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा भी झूठा निकला। 

राहुल ने कहा कि आप किसी भी व्यापारी को पूछिए कि GST से किसे लाभ हुआ सभी कहेंगे कि मात्र भारत के 15 से 20 फीसदी बड़े व्यापारियों को ही।   

राहुल ने मोदी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि मोदी संसद में मेरे सामने नहीं बोल सकते, वे मीडिया के सामने नहीं बोलते, उनकी बोलने की हिम्मत है नहीं क्योंकि चौकीदार चोर ही नहीं डरपोक भी है।

कर्जमाफी को लेकर उन्होंने कहा कि हमने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में हमने किसानों के कर्ज माफ़ करने का आश्वासन दिया था जिसे हमने कर दिखाया। मोदी सरकार को अंबानी को देने के लिए पैसा है लेकिन किसानों को देने के लिए पैसे नहीं है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें