Advertisement

महाराष्ट्र लगातार तीसरे साल भ्रष्टाचार में पहले स्थान पर – सचिन सावंत

कांग्रेस ने सरकार पर चिक्की घोटाले मामले में क्लिनचीट देने पर सवाल उठाएं।

महाराष्ट्र लगातार तीसरे साल भ्रष्टाचार में पहले स्थान पर – सचिन सावंत
SHARES

कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने राज्य सरकार पर जनकर निशाना साधते हुए कहा की राज्य लगातार भ्रष्टाचार में नबर बना हुआ है। चिक्की घोटाले की जांच के बाद इन सवालों के जवाब आगे आएंगे ,कांग्रेस पार्टी इस भयानक घोटाले का पीछा जारी रखेगी और जब तक अपराधी गिरफ्तार नहीं हो जाते तब तक कांग्रेस इस मुद्दे को उठाती रहेगी।

महिला व बालविकास मंत्री पंकजा मुंडे को क्लीन चिट देने के मामले में सचिन सावंत ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया की ये सरकार ‘क्लीन-चीटर सरकार है। चिक्की घोटाले के जांच मांग कांग्रेस ने एक बार फिर से दोहराते हुए कहा की इस मामले में कई सबूत है जो एसीबी को देकर इसकी जांच की जानी चाहिए।

इसकी शिकायत में जिस संस्थान की ओर से खरीदी की गई थी, उस संस्थान ने उत्पादन किए हुए बिल, उनके बैंक खातों की जांच, उत्पादन के लिए लगनेवाले कच्चे माल की खरीदी के लिए सबूत जैसे नौ मुद्दों की जांच की जा नी थी, लेकिन सीएम के दबाव मेंएसीबी ने इस मुद्दे पर क्लिचीट दे दी।

इस मामले में कांग्रेस के पास काफी सबूत है और चिक्की घोटाले पर कांग्रेस कभी भी बहस के लिए तैयार है। इस मामले में एसीबी ने जो भी जांच की है उसके साक्ष्य रखे जाए।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें