Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस का आज विरोध प्रदर्शन

महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकर्ता राज्यभर में 'मोदी माफी मांगो' आंदोलन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस का आज विरोध प्रदर्शन
SHARES

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर आज राज्यभर में आंदोलन करेगी। प्रधानमंभी नरेंद्र मोदी ने संसद मे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था की "कोरोना लॉकडाउन (CORONAVIRUS LOCKDOWN)  की पहली लहर में, महाराष्ट्र में कांग्रेस ने मुंबई में प्रवासी श्रमिकों को मुफ्त ट्रेन टिकट देकर उत्तर प्रदेश, बिहार लौटने के लिए प्रेरित किया किया"।

'मोदी माफी मागो' 

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोलो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान के बाद अब कांग्रेस काफी आक्रामक हो गई है और बुधवार को इसके खिलाफ 'मोदी माफी मागो' आंदोलन करेगी। नाना पटोलो ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न कार्यालयों के सामने यह आदोलन किया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी के नेता भी मांगे माफी

नाना पटोलो ने बुधवार दोपहर मुंबई में कांग्रेस कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। नाना पटोले ने कहा की" मोदी ने महाराष्ट्र का अपमान किया है, महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को इस पर माफी करना चाहिए" नाना पटोले ने कहा कि मोदी के बयान का समर्थन करने वाले भी महाराष्ट्र के गद्दार होंगे।

यह भी पढ़े- बेस्ट ने पूरी तरह सौर ऊर्जा से बसें चलाने की मांग को ठुकराया

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें