Advertisement

'राव साहेब दानवे को दो 'साला' की उपाधि'


'राव साहेब दानवे को दो 'साला' की उपाधि'
SHARES

अरहर उत्पादक किसानों से दाल की खरीदी के मुद्दे पर किसानों के लिए ‘साले’ जैसे ‘गाली’ शब्द का उपयोग कर अपमान करने वाले बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष राव साहेब दानवे पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण ने हमला किया है। अशोक चव्हाण ने कहा कि दानवे को किसानों से माफ़ी मांगनी चाहिए। दानवे सत्ता की मस्ती में हैं।

चव्हाण ने आगे कहा कि शुक्रवार से कांग्रेस राज्य भर में ‘साला दानवे’ के नाम से आन्दोलन करेंगे और हर जिले के जिलाधिकारी को पत्र लिख कर दानवे को ‘साला’ की उपाधि देने की मांग करेंगे। चव्हाण ने बीजेपी को किसानों से माफ़ी मांगने की बात कही और कहा कि राव साहेब दानवे का यह बयान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने के जैसा है।

आपको बता दें बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष रावसाहेब दानवे ने बुधवार को जालाना में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य के अरहर उत्पादक किसानों के लिए अपशब्द का प्रयोग करते हुए कहा कि सरकार ने किसानों से इतनी सारी अरहर खरीदी है, फिर भी ‘साले’ रोते रहते हैं।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें