Advertisement

बिजली गुल होने के पीछे हो सकती है साजिश: ऊर्जा मंत्री

पावर ग्रिड फेल होने की घटना पर नितिन राउत ने कहा है कि, किसी गड़बड़ी या तोड़फोड़ किए जाने के कारण इस घटना के होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है।

बिजली गुल होने के पीछे हो सकती है साजिश: ऊर्जा मंत्री
SHARES

सोमवार को मुंबई सहित आसपास के शहरों की भी बिजली गुल होने को लेकर महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री (power minister) नितिन राउत (nitin raut) ने तोड़फोड़ की घटना होने का अंदेशा जताया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai power cut) में पावर ग्रिड फेल होने की घटना पर नितिन राउत ने कहा है कि, किसी गड़बड़ी या तोड़फोड़ किए जाने के कारण इस घटना के होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है।

बिजली गुल होने (power cut in mumbai) की घटना को लेकर महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा कि इसमें साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- सोमवार को मुंबई (mumbai), ठाणे (thane) और नवी मुंबई (navi mumbai) के बिजली आउटेज (black out in mumbai) की घटना को साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि, एक तकनीकी समिति बनाई जा रही है, वे एक तकनीकी ऑडिट करेंगे - अगर वहां तोड़फोड़ हुई थी और इसके लिए कौन जिम्मेदार थे? एक सप्ताह के भीतर अंतरिम रिपोर्ट आ जाएगी। अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

इसके पहले बिजली जाने पर नितिन राउत ने सोमवार को एक वीडियो द्वारा अपना बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने बताया कि, महाराष्ट्र राज्य बिजली ट्रांसमिशन कंपनी के 400 किलोवाट के कलवा-पडघा केन्द्र में मरम्मत के काम के दौरान दो नंबर सर्किट में तकनीकी गड़बड़ी आ गई। उन्होंने कहा था, 'मुंबई और ठाणे का एक बड़ा हिस्सा इससे प्रभावित हुआ है। 30-40 मिनट में बिजली आ जाएगी।'

12 अक्टूबर, सोमवार को मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे के कई हिस्सों में पावर ग्रिड फेल होने के कारण करीब ढाई घंटे बिजली गुल थी। इस दौरान लाखों परिवारों को बिना बिजली के रहना पड़ा था। यही नहीं बिजली जाने से मुंबई की लाइफलाइन यानी लोकल ट्रेनें (local train) भी थम गई थीं, जिससे लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ गई थीं।

हालांकि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) ने मामले की गंभीरता को संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए थे।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें