Advertisement

बाबा साहेब के स्मारक का काम 2022 में पूरा होगा - अजित पवार

गुरुवार को डिप्टी सीएम अजित पवार ने बताया कि, स्मारक का काम महीने भर में चालू हो जाएगा।

बाबा साहेब के स्मारक का काम 2022 में पूरा होगा - अजित पवार
SHARES

 


दादर के इंदु मिल में डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर के स्मारक को लेकर राज्य की नई नवेली सरकार सक्रीय हो गयी है गुरुवार को डिप्टी सीएम अजित पवार ने बताया कि, स्मारक का काम महीने भर में चालू हो जाएगा।  इसके लिए राज्य स्तर पर सभी आवश्यक अनुमति एक महीने के भीतर कैबिनेट द्वारा दे दी जाएगी। पवार ने आशा जताई कि 14 अप्रैल 2022 तक यानी अगले 2 वर्षों स्मारक कार्य पूरा हो जाएगा।

आपको बता दें कि एनसीपी नेता अजीत पवार और विधायक नवाब मलिक दोनों गुरुवार को चैत्यभूमि गए। वहां उन्होंने डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के स्मारक के काम का जायजा लिया।

वहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर स्मारक की भूमि पूजन किया था। तब से लेकर अब तक काम को गति नहीं मिली। 

पवार के अनुसार, जिस काम की मंजूरी नहीं मिलने से स्मारक का काम लेट हुआ उस काम की मंजूरी केंद्र के पास ही नहीं थी बल्कि राज्य सरकार थी फिर भी काम आगे नहीं बढ़ सका, इसलिए एक महीने के अंदर कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें स्मारक से संबंधित सभी लटके हुए मंजूरी को पास किया जायेगा।

पिछली सरकार पर हमला करते हुए पवार ने कहा, पिछली सरकार ने कई फैसलों को मंजूरी नहीं दी थी। उन्होंने कहा, मैं यहां पिछली सरकार का ऑडिट करने नहीं आया हूँ, लेकिन इस काम के लिए जो निधि लगेगी उसे उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि निर्धारित लक्ष्य अप्रैल 2022 तक स्मारक का काम पूरा हो सके

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें