Advertisement

ईडी की जांच के दायरे में पूर्व मुख्यमंत्री व परिवार


ईडी की जांच के दायरे में पूर्व मुख्यमंत्री व परिवार
SHARES

मुंबई - ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग समेत अवैध संपतत्ति के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री की जांच शुरु की है। 300 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग प्रकरण में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री समेत उनके परिवार व एक बिल्डर की जांच की जा रही है। यह जानकारी ईडी के सूत्रों से मिली है। हलांकि ईडी ने अभी तक इनके नाम उजागर नहीं किए हैं। जल्द ही बिल्डर, नेता व उनके परिवार को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। जिसके बाद ईडी मामला दर्ज करेगा।
जांच के दौरान पता चला है कि नेता व बिल्डर ने 300 करोड़ रुपए दक्षिण मुंबई के लक्जरी प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट करने के नाम पर यह सारा पैसा मॉरिशस के बैंक खाता में जमा किया गया है। ये खाते पूर्व मुख्यमंत्री के परिवालों के नाम पर हैं। ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री समेत उनके परिवार पर कड़ी नजर रखनी शुरु कर दी है।
इस पर मुंबई लाइव से बोलते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत का कहना है कि कोई ठोस जानकारी नहीं है। सिर्फ जान बूझकर पूर्व मुख्यमंत्री को निशाना बनाया जा रहा है। वहीं बीजेपी प्रवक्ता अवधूत का कहना है कि इस पर जिस भी राजनैतिक व्यक्ति का नाम होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें