Advertisement

प्रचार करें तो करें कैसे ?


प्रचार करें तो करें कैसे ?
SHARES

मुंबई - नोटबंदी के कारण जहां चुनाव में खड़े उम्मीदवार पहले से ही खर्चे को लेकर परेशान थे तो वहीं दूसरी तरफ अब उम्मीदवारों को चुनाव में किए गए खर्चे का भी हिसाब देना होगा। उम्मीदवारों को बैनर, झंडों के साथ-साथ अब प्रचार के दौरान कितने बॉटल पानी बांटे गये इसका भी हिसाब चुनाव आयोग को देना होगा। अब एेसे में उम्मीदवारों के सामने सवाल खड़ा हो गया है की वो चुनाव में खर्च कैसे करें।
बीएमसी चुनाव के लिए 227 वॉर्डो से 2,271 उम्मीदवार खड़े हैं। उम्मीदवारों की खर्च करने की सीमा चुनाव आयोग ने 5 लाख रखी है। चुनाव आयोग के अधिकारी इस बार उम्मीदवारों के खर्चो पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। रैली से लेकर पीने के पानी और खाना बांटने तक की जानकारी इनके पास होती है।
बीएमसी चुनाव लड़ रहे एक उम्मीदवार के मुताबिक अगर एक कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लेकर एक दिन घूमता है तो उसका खर्च 570 रुपये आता है। महापालिका चुनाव विभाग के अधिकारी संजोग कॅबरे का कहना है कि इस बार उम्मीदवारो द्वारा किए गए खर्चो का हिसाब चुनाव आयोग की ओर से रखा जा रहा है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें