Advertisement

राज्यसभा के 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव

राज्यसभा की इन 55 सीटों में से 7 सीट महाराष्ट्र से है

राज्यसभा के 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव
SHARES

अप्रैल महिने में राज्यसभा के 55 सासंदो का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इन सभी 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव आयोजित किये गए है। राज्यसभा की इन 55 सीटों में से 7 सीट महाराष्ट्र से है। महाराष्ट्र के सभी  राज्यसभा सासंदो का कार्यकाल 2 अप्रैल को खत्म हो रहा है। लिहाजा इन सीटों पर चुनाव आयोजित कर जल्द ही नये सदस्यों का चुनाव किया जाएगा।  55 सीटों में सर्वाधिक सात महाराष्ट्र से, छह तमिलनाडू, पांच-पांच सीटें पश्चिम बंगाल और बिहार से, चार-चार सीटें गुजरात और आंध्र प्रदेश से तथा तीन-तीन सीटें राजस्थान, ओडिशा और मध्यप्रदेश से शामिल हैं।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी शामिल
राज्य के सांसदों में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले, माजिद मेमन, हुसैन दलवई, राजकुमार धूत, अमर साबले और संजय काकड़े शामिल हैं।राज्यसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी के नेता एक साथ चुनाव लड़ रहे है जिसका मतलब की 7 में से 5 सीट पर महाविकास आघाड़ी का कब्जा हो सकता है।  बाकी 2 सीट बीजेपी के खाते में जा सकती है जिसमें से एक आरपीआई (A) प्रमुख रामदास आठवले की हो सकती है।

 6 मार्च को जारी होगी अधिसूचना
राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना 6 मार्च को जारी की जाएगी।  नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 13 मार्च है। आवेदन वापस लेने की आखिरी तारीख 18 मार्च है।  इस बीच, राज्यसभा वरिष्ठ सदन है। इसी तरह, महाराष्ट्र के कुल 19 सांसद दिल्ली में राज्यसभा का नेतृत्व करते हैं।फिलहाल भाजपा के नेतृत्व वाली  एनडीए और अन्य मित्रदलों की सदस्य संख्या राज्यसभा में 106 और अकेली भाजपा की 82 है। जबकि 425 सदस्यीय राज्यसभा में बहुमत के लिए 123 सदस्यों की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़े- बीजेपी नेता नरेंद्र मेहता ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें