Advertisement

किन्नरों के शिष्टमंडल ने पंकजा मुंडे से की मुलाक़ात


किन्नरों के शिष्टमंडल ने पंकजा मुंडे से की मुलाक़ात
SHARES

किन्नरों की एक शिष्टमंडल ने अपनी विविध मांगो को लेकर शुक्रवार को महिला और बालविकास मंत्री पंकजा मुंडे से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में सचिव विनिता सिंघल, किन्नर शिष्टमंडल की प्रमुख लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी सहित कई किन्नर भी थे।

| यह भी पढ़े : आज भी अपने हक से वंचित हैं किन्नर – प्रिया पाटिल

मुलाकात के बाद मंत्री पंकज ने कहा कि किन्नरों के कल्याण के लिए महिला-बाल विकास विभाग की तरफ से कल्याणकारी मंडल बनाया जाएगा। इस मंडल के जरिये किन्नरों के हितों के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित विवध योजनाओं को लागू किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि किन्नरों की इच्छा थी कि उनसे संबधित मामले महिला बाल विकास विभाग ही देखे।

तीन महिना पहले किन्नरों के विकास के लिए स्वतंत्र निगम की स्थापना करने को लेकर एक प्रस्ताव पेश किया गया था। इस प्रस्ताव को पारित हुए तीन साल हो गये बावजूद इसके फडणवीस सरकार ने कुछ नहीं किया इस लेकर अब किन्नरों ने रोष जताया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें