Advertisement

‘चुनाव फिर से हों, नहीं तो मुलुंड होगा बंद’


‘चुनाव फिर से हों, नहीं तो मुलुंड होगा बंद’
SHARES

मुलुंड – मुंबई में हुए बीएमसी चुनाव में बीजेपी को मिली अप्रत्याशित जीत से अब विपक्ष सड़क पर उतर आया है। विपक्ष ने इस जीत के लिए बीजेपी पर ‘गड़बड़ी’ करने का आरोप लगाया है। मुलुंड स्टेशन के बाहर मनसे और कांग्रेस ने मिलकर मोर्चा निकाला। मनसे की नेता सुजाता पाठक ने बीजेपी पर चुनाव में उपयोग किये गये ईवीएम मशीन पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया।

मनसे की ही नमिता जाधव ने फिर से चुनाव कराने की मांग की। यही नहीं कांग्रेस के उम्मीदवार जगदीश शेट्टी ने इसे बीजेपी की ‘कूनीति’ बताया। इन सभी नेताओं ने टी वॉर्ड के अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत सपकाले को इस बाबत ज्ञापन सौंपा। इन्होंने कहा कि अगर इनकी मांगे नहीं मानी गयी तो वे मुलुंड बंद का आव्हान करेंगे।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें