Advertisement

भामला फाउंडेशन के संस्थापक आसिफ भामला बीजेपी में शामिल

आसिफ भामला को बीजेपी में प्रदेश प्रवक्ता के रुप में शामिल किया गया है।

भामला फाउंडेशन के संस्थापक आसिफ भामला बीजेपी में शामिल
SHARES

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले, भामला फाउंडेशन के संस्थापक, आसिफ भामला ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में प्रवेश किया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और स्कूल शिक्षा , खेल और युवा कल्याण मंत्री आशीष शेलार की उपस्थिति में, आसिफ भामला ने पार्टी में प्रवेश किया। आसिफ भामला को बीजेपी में प्रदेश प्रवक्ता के रुप में शामिल किया गया है।

ट्विटर पर दी जानकारी 

बीजेपी में प्रवेश करने के बाद  आसिफ भामला ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।  उन्होने ट्विट करते हुए कहा की वह समाज के सभी वर्गों के लिए अधिक से अधिक काम करने के लिए पार्टी में शामिल हो रहे हैं"

 


आसिफ भामला के बारे में

आसिफ भामला, भामला फाउंडेशन के संस्थापक होने के साथ साथ  पर्यावरण के क्षेत्र में भी काफी काम करते आ रहे है।  भारत सरकार से उन्हे नेशनल ग्रीन क्रूसेडर अवार्ड( National Green Crusader award) से भी सम्मानित किया गया है।साल 2014 में उन्होने एनसीपी के टिकट से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था।


पार्टी के लिए समर्पित

मुंबई लाइव से बात करते हुए आसिफ भामला ने कहा की " मै पार्टी के लिए पूरी तरह से समर्पित होकर काम करुंगा । आशिष शेलार की जीत को सुनिश्चित करने के लिए हर कदम पर उनका साथ दुंगा, इसके साथ ही मै चंद्रकांत दादा पाटील और आशिष शेलार का शुक्रिया अदा करता हूं जो उन्होने मुझपर भरोसा जयाता"

यह भी पढ़े- ईवीएम से ही होंगे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव- मुख्य चुनाव आयुक्त

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें