Advertisement

ईवीएम से ही होंगे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव- मुख्य चुनाव आयुक्त

केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बुधवार को मुंबई में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि मतदान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ईवीएम के माध्यम से ही लिया जाएगा।

ईवीएम से ही होंगे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव- मुख्य चुनाव आयुक्त
SHARES

कांग्रेस , एनसीपी और मनसे ने ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन किया। सभी विपक्षी पार्टियो ने चुनाव आयोग से मांग की थी की राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से कराए जाए। विपक्षी पार्टियों ने इसके लिए कई  मोर्चे भी निकाले थे। हालांकी चुनाव आयोग ने साफ कर दिया की महाराष्ट्र में होनेवाले विधानसभा चुनाव ईवीएम से ही होंगे। 

केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बुधवार को मुंबई में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि मतदान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ईवीएम के माध्यम से ही लिया जाएगा।विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों के चुनाव खर्च में कोई वृद्धि करना संभव नहीं है। अरोड़ा ने यह भी कहा कि चुनाव आचार संहिता पश्चिमी महाराष्ट्र में बाढ़ पीड़ितों के राहत और पुनर्वास कार्य में कोई समस्या नहीं होगी और आयोग आवश्यकता होने पर आचार संहिता के दौरान राज्य सरकार की मांग पर विचार करेगा। 

दिवाली के बाद चुनाव की भी मांग 

उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान के बारे में पूछा है। हमने उन्हें बताया है कि यह संभव नहीं है, अब ये इतिहास है। वहीं उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने कहा है कि चुनाव दिवाली के बाद होने चाहिए।

यह भी पढ़े- कांग्रेस ने की 44.61 लाख फर्जी मतदाताओं के नाम हटाने की मांग

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें