Advertisement

'टैब' से लैश होंगे माननीय


'टैब' से लैश होंगे माननीय
SHARES

मुंबई - विधानभवन परिसर में शानों शौकत से प्रवेश करने वाले विधायकों के सहायकों के हाथ में फाइलों का बंडल का बोझ जल्ग ही कम होने वाला है। विधायक अपने सहायकों को फाइल के बोझ तले ना दबाएं इसके लिए जल्द ही एक नई योजना सरकार लाने जा रही है। जिससे फाइलों को पूरा झंझट ही खत्म हो जाएगा। सरकार के इस नए फॉर्मूल में फाइलों की जगह टैब लेने वाले हैं। या कुछ यह कहें कि महाराष्ट्र के विधायक हाइटेक होने जा रहे हैं। डिजिटल महाराष्ट्र की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए सरकार ने विधान परिषद को पेपरलेश करने की योजना तैयार की है। जिससे विधान परिषद का कामकाज पेपरलेस हो जाएगा। सभी विधायकों को जल्द ही टैब से लैश कर दिया जाएगा। ‘टैब’ आधी ‘ग्रैब’ की योजना का लाभ पहले विधान परिषद के सदस्यों को मिलेगा।
विधान परिषद के सभापति रामराजे नाईक निंबालकर ने मुंबई लाइव से बात करते हुए बताया कि विधिमंडल के आर्थिक बजट अधिवेशन तक विधान परिषद के सभी सदस्य टैब से लैश हो जाएंगे। जिसके लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
वहीं विधानसभा सदस्यों को इस टैब के लिए शीतकालीन सत्र तक इंतजार करना पड़ेगा। शीतकालीन सत्र तक उन्हें भी टैब मुहैया करा दिया जाएगा। कुल मिलाकर कहें तो विधानमंडल जल्द ही पेपरलेश हो जाएगा। जिसके लिए पहल शुरू कर दी गई है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें