Advertisement

सभी झोपड़पट्टीधारको को मिले 500 वर्गफूट का घर – मंत्री असलम शेख

सरकार में कपड़ा और मत्सव्यवसाय मंत्री असलम शेख ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर सभी झोपड़पट्टीधारको को 500वर्गफूट का घर दिये जाने की कांग्रेस की मांग को लागू करने का आग्रह किया है।

सभी झोपड़पट्टीधारको को मिले 500 वर्गफूट का घर – मंत्री असलम शेख
SHARES

चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में कहा था की अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आती है तो सभी झोपड़पट्टीधारको को 500वर्गफूट का घर दिया जाएगा।  केंद्र में भले ही कांग्रेस की सरकार ना पाई हो लेकर राज्य में शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली है।  सरकार में कपड़ा और  मत्सव्यवसाय मंत्री असलम  शेख ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर सभी झोपड़पट्टीधारको को 500वर्गफूट का घर दिये जाने की कांग्रेस की मांग को लागू करने का आग्रह किया है।  


साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के तत्कालिन अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुंबई में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा की "अगर कांग्रेस सराकर में आती है तो मुंबई में झोपड़पट्टीधारको को एसआरए स्किम के तहत 500 वर्गफूट का घर दिया जाएगा" हालांकी लोकसभा चुनाव में केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं आ पाई लेकिन राज्य में कांग्रेस , शिवसेना और एनसीपी की सरकार है जिसे देखते हुए मंत्री असलम शेख ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है।



क्या है पत्र में

पत्र में मंत्री अस्लम शेख ने कहा है की " मुंबई में कई जगहों पर बड़े पैमाने पर एसआरए का काम रुका हुआ है , तो कई जगहों पर एसआरए के घर इतने छोटे है की उस घर में 5 लोग सही तरिके से नहीं रह सकते , ऐसी परिस्थिती में अगर 500वर्गफूट का घर दिया जाए तो परिवार के लोगों को रहने में काफी आसानी होगी"

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें