Advertisement

कोस्टल रोड को लेकर बीजेपी और शिवसेना में ट्वीट'रास्त्र '


कोस्टल रोड को लेकर बीजेपी और शिवसेना में ट्वीट'रास्त्र '
SHARES

एक बार फिर बीजेपी और शिवसेना में श्रेयवाद की लड़ाई छिड़ गयी है। और यह श्रेय लेने की होड़ मची है कोस्टल रोड के कारण। कोस्टल रोड को केन्द्रीय पर्यावरण विभाग से मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्विट करके यह जानकारी मुंबईकरों को दी थी। यही नहीं फडणवीस ने बीजेपी कार्यकाल में मात्र दो सालों में कोस्टल रोड के लिए आवश्यक सभी मंजूरी मिलने का दावा भी किया था। लेकिन अब इस मामले में शिवसेना ने भी खुद को जोड़ लिया है।
युवा सेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने ट्विट करके कहा है कि हम कोस्टल रोड बनाकर वचन पूर्ति करेंगे.


सादर केल्याप्रमाणे आम्ही कोस्टल रोड बांधून वचनपूर्ती करणारच. पालिकेच्या सर्व अधिकाऱ्यांनी त्याचा पाठपुरावा केल्याबद्दल मी त्यांचा आभारी आहे.

— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) https://twitter.com/AUThackeray/status/862740722805604353">May 11, 2017

इस मामले में उद्धव ने एक विडियो भी शेयर किया है, जिसका शीर्षक है उद्धव जी ने 2013 में शिवसेना द्वारा पेश किया वचन-कोस्टल रोड।


उद्धवजींनी २०१३ मध्ये सादर केलेले, शिवसेनेचे वचन - BMC कोस्टल रोड वर एक छोटी चित्रफीत https://t.co/XLTGHq6OMB">https://t.co/XLTGHq6OMB

— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) https://twitter.com/AUThackeray/status/863071452622458881">May 12, 2017

राजनितिक पार्टियों द्वारा किसी भी योजना के लिए श्रेय लेने की यह होड़ मुंबईकरों के लिए नई नहीं है। लेकिन जिस तरफ से यह शासनधारी पार्टियाँ योजना का श्रेय लेने के लिए एक दुसरे से होड़ करती नजर आती हैं उससे तो यही लगता है कि यह पार्टियाँ विकास की नीति कम श्रेय की राजनीति अधिक करती हैं।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें