Advertisement

मैं चैलेंज देता हूं असलम शेख मामले में कांग्रेस मुझपर क्रिमिनल केस चलाकर दिखाए- बीजेपी नेता किरिट सोम्मया

बीजेपी नेता बीजेपी नेता किरिट सोम्मया ने आरे मामले पर ठाकरे सरकार पर भी निशाना साधा

मैं चैलेंज देता हूं असलम शेख मामले में कांग्रेस मुझपर क्रिमिनल केस चलाकर दिखाए- बीजेपी नेता किरिट सोम्मया
SHARES

बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बीजेपी नेता किरिट सोम्मया  ने एक बार फिर से राज्य की ठाकरे सरकार पर निशाना साधा है ।बीजेपी नेता  किरिट सोम्मया  ने ठाकरे सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार ने आरे पर जो समिति नियुक्त की थी उसने अपनी रिपोर्ट सरकार को दे दी है, लेकिन सरकार जानबूझकर इस रिपोर्ट को जनता के सामने लाने में  समय लगा रही है। बीजेपी नेता किरिट सोम्मया   ने आरोप लगाया कि सरकार ने 11 दिसंबर को ही आरे मामले में समिति को नियुक्त किया था और 24 दिसंबर को इस समिति को अपनी जांच रिपोर्ट देनी थी । 

 15 दिन का और अतिरिक्त समय

हालांकि अभी समिति को दिए गए समय सीमा से  7 दिन ज्यादा हो गए हैं बावजूद इसके सरकार ने इस समिति से अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं ली है। वहीं दूसरी ओर सरकार अभी समिति को 15 दिन का और अतिरिक्त समय देने जा रही है, किरीट सोमैया ने सरकार से कहा कि वह जल्द से जल्द अरे मामले में समिति द्वारा दी गई रिपोर्ट को जनता के सामने रखे।

वहीं दूसरी ओर किरिट सोम्मया  ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि " भले ही मैन असलम शेख को देशद्रोही कहां हो और मुंबई के कांदीवली पुलिस थाने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई हो, लेकिन अगर कांग्रेस पार्टी में हिम्मत है तो इस मामले में मुझपर क्रिमिनल केस चलाकर दिखाएं"

यह भी पढ़े- अस्लम शेख को मंत्री बनाए जाने पर किरीट सोमैया ने उठाये सवाल

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें