Advertisement

'मैंने हिंदुओं के खिलाफ कुछ भी नहीं बोला, मेरे ऊपर लगे सारे आरोप निराधार'- उर्मिला मातोंडकर


'मैंने हिंदुओं के खिलाफ कुछ भी नहीं बोला, मेरे ऊपर लगे सारे आरोप निराधार'- उर्मिला मातोंडकर
SHARES

अभिनेत्री से नेत्री बन कर चुनाव लड़ रही उर्मिला मातोंडकर जैसे ही राजनीति की पीच पर आईं उन पर बाउंसर की बौछार होने लगे। उर्मिला पर हिंदुओं के खिलाफ बोलने और उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में पवई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गयी है। इस आरोप को उर्मिला ने निराधार बताते हुए इसका खंडन किया है। 

क्या था मामला?
उर्मिला मातोंडकर ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस में प्रवेश किया। वे उत्तर मुंबई से चुनाव लड़ रहीं हैं। उन आरोप लगा था कि उर्मिला ने अपने एक इंटरव्यूह में हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए हिंदु धर्म को सर्वाधिक हिंसा वाला धर्म बताया था। इस बात से नाराज होकर बीजेपी के एक नेता सुरेश नाखवा ने उर्मिला के खिलाफ पवई पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पढ़ें: मैं महाराष्ट्र की मुलगी और महाराष्ट्र मेरा - उर्मिला मातोंडकर, जनता का नब्ज टटोलने की कोशिश

'राहुल गांधी के कहने पर दिया बयान'
इस शिकायत में उन्होंने उर्मिला के खिलाफ शिकायत तो दर्ज कराई है साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ यह कह कर उन पर भी केस दर्ज कराने की मांग की कि, राहुल गांधी के कहने पर ही उर्मिला ने हिंदुओं के खिलाफ यह बयान दिया है।  

'कैंसिल हो उर्मिला का टिकट' 
यही नहीं चैतन्य जोशी नामके एक व्यवसायिक ने चुनाव आयोग में भी उर्मिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और उनकी उम्मीदवारी कैंसिल करने की मांग की है। चुनाव आयोग ने भी इस मामले में जांच करने का आश्वासन दिया है।

पढ़ें: चुनावी रंग में रगी उर्मिला , लोगों के बीच चलाया रिक्शा

उर्मिला ने दी सफाई
हालांकि इस पूरे मुद्दे को उर्मिला ने एकदम से ही नकार दिया। उर्मिला ने स्पष्टिकरण देते हुए कहा है कि, उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ कोई भी आपत्तिजनक बयान नहीं दिया है क्योंकि वे खुद एक हिंदू हैं और वे सभी हिंदुओं और हिंदू धर्म का आदर करतीं हैं।

अब उर्मिला ने क्या सही बोला था क्या गलत यह चुनाव आयोग की जांच के बाद ही सही तथ्य सामने आ पायेगा।

पढ़ें: मुंबई पहुँचने के बाद उर्मिला मातोंडकर ने बीजेपी के बारे में कही बड़ी बा

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें