Advertisement

अगर बीएमसी चुनाव में मनसे का साथ लेती है बीजेपी, तो क्या बचा पाएगी उत्तर भारतीय वोट?


अगर बीएमसी चुनाव में मनसे का साथ लेती है बीजेपी, तो क्या बचा पाएगी उत्तर भारतीय वोट?
SHARES

मुंबई में साल 2022 के शुरुआत में बीएमसी (BMC) चुनाव होनेवाले है। जहाँ एक ओर कांग्रेस(Congress)  ने बीएमसी चुनाव अकेले लड़ने का एलान किया है तो वही दूसरी ओर  कयास लगाए जा रहे है कि एनसीपी (NCP) और शिवसेना (Shivsena)  एक साथ मिलकर बीएमसी चुनाव लड़ सकते है। बीजेपी ने भी बीएमसी चुनाव के लिये कमर कस ली है। हालांकि शिवसेना के साथ अपना गठबंधन टूटने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि बीजेपी निकाय  चुनाव में राज ठाकरे (Raj thackeray) की मनसे (MNS)  का साथ ले सकती है। 


हालांकि अभी दोनों ही पार्टियों में किसी ने भ8 इसका ऐलान नही किया है की वो एक दूसरे का साथ लेने जा रही है। लेकिन अगर बीएमसी चुनाव में बीजेपी मनसे की सहायता लेती है तो उसके उत्तर भारतीय मतदाताओं पर इसका असर पड़ सकता है। मनसे ने हमेशा से ही उत्तर भारतीयों के खिलाफ रुख अख्तियार किया है और इसके साथ ही उत्तर भरतीय नेताओ पर भी राज ठाकरे हमेशा निशाना साधते आये है। लिहाजा अगर बीजेपी मनसे का साथ लेती है तो बीएमसी चुनाव में उसे उत्तर भारतीय वोटों का नुकसान हो सकता है।


शिवसेना से गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी बीएमसी पर अपना कब्जा चाहती है। आगामी चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने अभी से ही जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को तैयार करना शुरू कर दिया है। बीजेपी ने प्रवक्ताओं को प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया है। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें