Advertisement

शिवसेना साथ आने को तैयार हो, तो बीजेपी आज भी सरकार बनाने को तैयार- सुधीर मुंगंटीवार

सुधीर मुंगटीवार ने कहा की बीजेपी को मनसे की कोई जरुरत नहीं है

शिवसेना साथ आने को तैयार हो, तो बीजेपी आज भी सरकार बनाने को तैयार- सुधीर मुंगंटीवार
SHARES

राज्य के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी(bjp) के वरिष्ठ नेता  सुधीर मुनगंटीवार ने एक बार फिर से शिवसेना(shivsena) को साथ आने का संकेत दिया है। सुधीर मुनगंटीवार(sudhir mungantiwar) ने कहा है की अगर  शिवसेना साथ आने को तैयार हो, तो बीजेपी आज भी सरकार बनाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि शिवसेना बीजेपी का प्राकृतिक मित्र दल है। अगर वह आज भी साथ सरकार बनाने का प्रस्ताव देती है, तो बीजेपी की तरफ से सरकार बनाने में कोई अड़चन नहीं है।

MNS के साथ की जरुरर नहीं 

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(MNS) पर बोलते हुए  सुधीर मुंगटीवार ने कहा की बीजेपी को मनसे की कोई जरुरत नहीं है और न ही एमएनएस की तरफ से ऐसा कोई प्रस्ताव आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीति समान विचार वाले दलों को साथ लेने की है। हालांकी उन्होने शिवसेना पर निशाना साधते हुए यह भी कहा की महाराष्ट्र में मातोश्री(MATOSHRI ) की ताकत कम होने से ही दिल्ली की 'मातोश्री' की ताकत बढ़ी है।

मुनगंटीवार ने  कहा कि राज्य की महा विकास आघाडी की सरकार की हालत वेंटिलेटर पर पड़े मरीज जैसी है। यह सरकार कितने दिन चलेगी कहा नहीं जा सकता, क्योंकि इतिहास इस बात का गवाह है कि अलग-अलग विचारधारा वाली पार्टियों की सरकार ज्यादा समय नहीं टिकती। कुछ दिन पहले ही नागपुर में मेट्रो रेल के दुसरे लाइन के उद्घाटन के पहले ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और नितिन गडकरी की तारीफ की थी। उन्होंने राज्य के विकास का श्रेय उन्हें दिया था। 

राज ठाकरे भी हुए भगवा 

दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की जयंती के मौके पर 23 जनवरी को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से पहले महाधिवेशन का आयोजन किया गया था।  इस महाधिवेशन मे जहां एक ओर राज ठाकरे(raj thackeray) के बेटे अमित ठाकरे(amit thackeray) को मनसे नेता के रुप में नियुक्त किया गया तो वही दूसरी ओर पार्टी ने अपना झंडा भी भगवा कर दिया।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें