Advertisement

इन्द्रेश तिवारी को बेलवा मंडल का बनाया गया महामंत्री

महामंत्री बनाये जाने पर मुंबई में रहने  वाले  लोगों  ने  खुशी जाहिर किया 

इन्द्रेश तिवारी को बेलवा मंडल का बनाया गया महामंत्री
SHARES

उत्तर प्रदेश  में भरतीय  जनता  पार्टी की सरकार बनने के  बाद  से  बीजेपी लगातर युवाओं को पार्टी से जोड़ रही  है, ताकी पार्टी को युवाओंकी एक  ताकत  मिल  सके। इन्हीं बातों को देखते  हुए बीजेपी ने पिछले कुछ महीने पहले  इंद्रेश  तिवारी  को जौनपुर जिला के   बेलवा मंडल का महामंत्री बना कर बेलवा बाजार की  कमान तिवारी को सौंपा है । जिस नियुक्ति को लेकर उन्होंने  बीजेपी के प्रति  आभार व्यक्त किया है वही इन्द्रेश   तिवारी को इस जिम्मेदारी को दिये जाने को  लेकर  मुम्बई  में उनके चाहने वाले लोगों में । डोम्बिवली से अश्विनी उपाध्याय,भिवंडी से जैनुल अंसारी,विक्रोली से उ.भा.प्रदेश सचिव ध्रुव तिवारी,आदेश मिश्रा,हरेश,रमेश,पिंटू आदि ने शुभकामनाये दिया  है। 



पार्टी की तरफ से इन्द्रेश को जिम्मेदारी दिये जाने के बाद वे  पार्टी का  जौनपुर जिले के विधानसभा मछलीशहर में ताकत बढ़ाये जाने को लेकर  जोर शोर से युवाओं से मिल रहे है। इंद्रेश तिवारी उत्तर प्रदेश जिला जौनपुर गोहका गांव के रहने वाले है । वे एक  ऐसे सम्मानित परिवार से है जिनका आधा परिवार मुम्बई में रहता है और कुछ लोग गांव में रहते है l इंद्रेश तिवारी की शिक्षा-दीक्षा कुछ गांव से हुई बाकी  शिक्षा उन्होंने मुम्बई यूनिवर्सिटी से प्राप्त की ।इंद्रेश तिवारी के बारे में बताना चाहेंगे की वे बॉम्बे कॉलेज ऑफ़ जर्नलिस्म से पत्रकारिता में पोस्ट  ग्रेजुयेट है।


ईलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के लिये कुछ साल काम कर चुके है। लेकिन इनके मन में बचपन से लोगों की सेवा करने की भावना थी । इसलिये उन्होंने मुम्बई में कुछ दिन रहने के बाद वापस फिर से उत्तर प्रदेश चले गये। जहां उन्होंने पहले कुछ दिन बिना किसी पार्टी से जुड़े  ही लोगों के बीच जाकर लोगो का सेवा किया जिसके बाद इन्होने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किया। इंद्रेश को इस जिम्मेदारी दिये जाने को लेकर उनके गांव के जय प्रकाश मिश्र,रमेश शुक्ल,आशीष सरोज,नन्हे दुबे,सूरज,अम्बुज,नागेन्द्र आदि लोगों ने भी शुभकामनयें दिया है। विक्रोली में स्थित शुभम सहकारी पतसंस्था बैंक के चेयरमैन श्री राजकुमार तिवारी के छोटे भाई है।जो कि अन्य सामाजिक कार्यो में भी सक्रीय रहते है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें