Advertisement

ठाणे में एनसीपी का बढ़ता वर्चस्व क्या बनेगा इस बार राजन विचारे के लिए मुसीबत?


ठाणे में एनसीपी का बढ़ता वर्चस्व क्या बनेगा इस बार राजन विचारे के लिए मुसीबत?
SHARES

राजन विचारे ठाणे की लोकसभा सीट से शिवसेना के उम्मीदवार है। ठाणे को शिवसेना का गढ़ माना जाता है। इस सीट पर शिवसेना बीते 18 सालों तक कब्जा जमाए हुए है। हालांकि इस लोकसभा सीट पर वर्ष 2009 में एनसीपी के संजीव नाइक ने भारी वोटों से जीत दर्ज की थी।  राजन विचारे इस सीट से मौजूदा सांसद भी है। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होने  संजीव नाइक  को हराया था।   2014 के चुनाव में शिवसेना के राजन विचारे ने एनसीपी के प्रत्याशी को 2 लाख 81 हजार मतों से हराया था

एनसीपी को फिर से जीत की उम्मीद


25 ठाणे लोकसभा मतदाता क्षेत्र में तीन विधानसभा क्षेत्र एनसीपी के हाथ से निकल गए थे। ऐरोली और बेलापुर में एनसीपी का ही वर्चस्व है। पिछले महानगर पालिका चुनाव में बीजेपी एवं सेना के नगर सेवकों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसके बाद भी यह पट्टी राकांपा के आनंद परांजपे के लिए निर्णायक हो सकता है।

2014 के चुनाव में बीजेपी- सेना के प्रत्याशी राजन विचारे को ठाणे शहर,कोपरी -पांचपाखड़ी विधान सभा से बढ़त मिली थी। शिवसेना को ऐरोली से 25 हजार,बेलापुर से 20 हजार,ठाणे शहर से 60 हजार,कोपरी -पांचपाखड़ी से 68 हजार,ओवला -माजीवाड़ा से 58 हजार एवं मीरा भाइंदर से 42 हजार मतों की बढ़त मिली थी।


क्या है इलाके का गणित
31 जनवरी 2019 को प्रकाशित सूची के अनुसार ठाणे लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2307232 है इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 1260081 और महिला मतदाताओं की संख्या 1047108 है  जबकि किन्नर मतदाताओं की संख्या 43 है।


कैसा है राजन विचारे का राजनीतिक सफर
विचारे बचपन से ही शिवसेना के साथ हैं। एक मध्यम वर्गीय परिवार से आने और 1985 में अलग अलग नौकरियों में काम करने के बाद, वह सेना के पूर्णकालिक कार्यकर्ता बन गए। वह राजनेता आनंद दीघे के प्रशंसक हैं।2006 में वह ठाणे के मेयर भी रहे। साल 2009 में उन्होने महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव भी लड़ा और जीता। हालांकी 2014 में उन्होने लोकसभा का चुनाव लड़ा और वहा भी जीत दर्ज की। '

क्रिमिनल केस
चुनाव आयोग दो गई एफिडेबिट के मुताबिक राजन विचारे पर फिलाहल एक भी क्रिमिनल मामले नहीं चल रहे है, हालांकी एक दो छोटे-मोटे मामले जो नॉन- क्रिमिनल है उनपर दर्ज है।  

संपत्ति
राजन विचारे के पास 2 करोड़ की चल संपत्ति है तो वही उनकी पत्नी के नाम पर 1 करोड़ 22 लाख की चल संपत्ति है।  राजन विचारे के पास 11 करोड़ 76  लाख की अचल संपत्ति है तो वही उनकी पत्नी के नाम पर 2 करोड़ 82 लाख की संपत्ति है।  

शिक्षा 
राजन विचारे ने साल 1980 में विद्याविहार के सौमैया विद्यामंदिर से 11वीं पास किया है। उन्होने अपनी पढ़ाई 11वीं तक ही की है।


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें