Advertisement

रायगढ़ जिले में लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू

रायगढ़ लोकसभा सीट पर 7 मई को वोटिंग

रायगढ़ जिले में लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू
SHARES

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा क्षेत्र हैं और 32 रायगढ़ लोकसभा क्षेत्रों में 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होगा। इसके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी। रायगढ़ कलेक्टर एवं रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के चुनाव रिटर्निंग अधिकारी किशन जावले ने बताया कि जिले में आज से आचार संहिता लागू हो गई है और आचार संहिता के सख्ती से पालन पर जोर दिया जाएगा।  (Lok Sabha election code of conduct implemented in Raigarh district)

चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार

  • 32- रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र का चुनाव तीसरे चरण में होगा.
  •  चुनाव की अधिसूचना शुक्रवार 12 अप्रैल को जारी होगी
  • नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है.
  •  नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल 
  • नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल 
  • 7 मई को मतदान और 4 जून को मतगणना होगी.
  • चुनाव प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 6 जून 

2 हजार 185 मतदान केन्द्र 

रायगढ़ जिले में कुल 2 हजार 694 मतदान केन्द्र तथा रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 2 हजार 185 मतदान केन्द्र हैं। चुनाव कार्य के लिए जिले में पर्याप्त जनशक्ति उपलब्ध है. कुल 27 हजार कर्मचारी हैं और वास्तविक कार्य के लिए 13 हजार 470 जनशक्ति की आवश्यकता है।

निर्वाचन क्षेत्र के कुल मतदाता

रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में पेन, अलीबाग, श्रीवर्धन, महाड रायगढ़ जिले में और दापोली और गुहागर लोकसभा क्षेत्र रत्नागिरी जिले में हैं। रायगढ़ जिले के पनवेल, कर्जत और उरण विधानसभा क्षेत्र 33- मावल लोकसभा क्षेत्र में हैं। रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में कुल 16 लाख 53 हजार 935 मतदाता हैं।

इसमें 8 लाख 13 हजार 515 पुरुष मतदाता, 8 लाख 40 हजार 416 महिला मतदाता और 4 तृतीय श्रेणी के मतदाता हैं। इनमें 8 हजार 46 दिव्यांग मतदाता और 18-19 आयु वर्ग के 16 हजार 288 मतदाता हैं. 31 हजार 28 मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है।

यह भी पढ़े-  "अब की बार, तड़ीपार", भारत जोड़ो न्याय यात्रा समापन पर जम कर बरसे उद्धव ठाकरे !

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें