Advertisement

पीएम की पीसी मतलब मौन की बात- राज ठाकरे

पत्रकारों से बात करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि, हमारे प्रधानमंत्री पत्रकारों के सामने जाने से घबराते हैं इससे अधिक दुर्भाग्य की बात क्या हो सकती है।

पीएम की पीसी मतलब मौन की बात- राज ठाकरे
SHARES

प्रधानमंत्री द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में कुछ भी नहीं बोलने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने  एक बार फिर से उन पर निशाना साधा है। राज ठाकरे ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा 'पीएम की प्रेस कांफ्रेस ... मन की बात'।  

क्या कहा राज ने?

पत्रकारों से बात करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि, हमारे प्रधानमंत्री पत्रकारों के सामने जाने से घबराते हैं इससे अधिक दुर्भाग्य की बात क्या हो सकती है। पांच साल में इन्होने जो कहा था उस बात की चर्चा अब ये लोग अपने प्रचार में नहीं करते।

राज ने आगे आरोप लगाते हुए आगे कहा कि, पत्रकारों से कहा गया कि पीएम मोदी उनसे मिलना चाहते हैं, कई पत्रकारों को अंदर आने नहीं दिया गया। अगर अमित शाह को जी जवाब देना था तो पीएम वहां पर क्यों आए थे? इन पांच सालों में अमित शाह और नरेंद्र मोदी ने सिर्फ दादागिरी ही किया, तो अब वे भोगेंगे।

दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने कल दिल्ली में पहली बार प्रेस कांफ्रेंस में गये थे। लेकिन उस प्रेस कांफ्रेस में पीएम मोदी ने एक भी सवालों का जवाब नहीं दिया, बल्कि सभी खुद से पूछे गये सवालों को भी उन्होंने अमित शाह को जवाब देने के लिए कहा। इसी बात को लेकर पीएम मोदी की कई राजनीतिक दलों ने आलोचना की जिसमे राज ठाकरे भी शामिल हैं।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें