Advertisement

बोल मुंबई: मोदी राज में कम हुई है महंगाई ? जानिए आम मुंबईकरों की राय


बोल मुंबई: मोदी राज में कम हुई है महंगाई ? जानिए आम मुंबईकरों की राय
SHARES

मोदी सरकार के पिछले 5 साल कार्यकाल में क्या महंगाई बढ़ी है? क्या पिछले सरकार की तुलना में यह सरकार महंगाई पर लगाम लगाने पर कामियाब नहीं हो पाई है। 2014 के चुनाव में जहां मोदी ने कांग्रेस पर महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर जोरदार हमला कर सत्ता पाई थी तो वहीँ अब विपक्ष भी मोदी सरकार पर महंगाई को लेकर जोरदार हमला कर रहा है। क्या महंगाई सही में है? महंगाई से जनता सहित में परेशान है? इस मुद्दे को लेकर मुंबई लाइव के संवाददाता ने आम लोगों से उनकी राय जानने की कोशिश की।

महंगाई पर जनता की राय
हालांकि इस मुद्दे पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आई है। किसी को लगता है कि मोदी सरकार महंगाई पर कंट्रोल नहीं कर सकी, तो किसी का कहना है कि इससे भी अधिक महंगाई कांग्रेस के समय में थी. आप भी देखें विडियो


सरकार किसी की भी हो लेकिन महंगाई में पिसता आम आदमी ही है. इसीलिए आम लोगों को इमानदारी छवि वाले नेता को हो वोट देना चाहिये।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें