Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024- महाराष्ट्र मे चौथे चरण के मतदान के लिए अंतिम दिन तक 447 उमंमीदवारो के 618 आवेदन

चौथे चरण का मतदान 13 मई 2024 को होगा

लोकसभा चुनाव 2024- महाराष्ट्र मे चौथे चरण के मतदान के लिए अंतिम दिन तक 447 उमंमीदवारो के 618 आवेदन
SHARES

लोकसभा आम चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान 13 मई 2024 को होगा। इसके लिए राज्य के 11 लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्र दाखिल करने का गुरुवार आखिरी दिन था। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से जानकारी दी गयी है कि गुरुवार शाम तक यानी की अंतिम दिन तक 447 उम्मीदवारो के कुल 618 आवेदन दाखिल किये गये हैं। (Lok Sabha Elections 2024- 618 applications from 447 candidates till the last day for the fourth phase of voting in Maharashtra)

इन जिलो मे होगा मतदान 

नंदुरबार लोकसभा क्षेत्र में उम्मीदवारी आवेदन दाखिल करने का गुरुावर अंतिम दिन तक 18 उम्मीदवारों के 31 आवेदन, जलगांव- 24 उम्मीदवार 36 आवेदन, रावेर- 31 उम्मीदवार 45 आवेदन, जालना- 47 उम्मीदवार 68 आवेदन, औरंगाबाद- 51 उम्मीदवार 78 आवेदन, मावल - 38 उम्मीदवारों के 50 आवेदन, पुणे - 42 उम्मीदवारों के 58 आवेदन, शिरूर - 46 उम्मीदवारों के 58 आवेदन, अहमदनगर - 43 उम्मीदवारों के 55 आवेदन, शिरडी - 31 उम्मीदवारों के 40 आवेदन और बीड लोक में 76 उम्मीदवारों के 99 आवेदन दाखिल किए गए हैं। 

यह भी पढ़े-  मुंबई उपनगरीय जिले के चार निर्वाचन क्षेत्रों में 26 अप्रैल से उम्मीदवारी फॉर्म दाखिल करना शुरू

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें