Advertisement

लोकसभा चुनाव के तारीखों का एलान, 23 मई को वोटों की गिनती

सात चरणों मे होंगे चुनाव, 90 करोड़ लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे

लोकसभा चुनाव के तारीखों का एलान, 23 मई को वोटों की गिनती
SHARES

चुनाव आयोग ने लोकसभा के चुनावों के लिए तारीखों का एलान कर दिया है। चुनाव सात चरणों में कराए जाएंगे। अप्रैल और मई में सात चरणों में लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव कराए जाएंगे।सात चरणों मे होंगे चुनाव, 90 करोड़ लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे


साल 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में 90 करोड़ लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। करीब डेढ़ करोड़ वोटर 18-19 आयु वर्ग के होंगे। इसके साथ ही आयोग ने कहा है कि मतदाता सूची एक बार प्रकाशित होने के बाद उसमें से नाम नहीं वापस लिया जा सकेगा।


कोई भी वोटर अपना नाम जानने के लिए 1950 नंबर डायल कर वोटर लिस्ट संबंधित जानकारी ले सकता है। पहचान पत्र के लिए 11 विकल्प रखे गए हैं।10 लाख मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, 2014 में 9 लाख मतदान केंद्र बनाए गए थे।हर मतदान केंद्र पर ईवीएम के साथ वीवीपैट का भी इस्तेमाल होगा।


किस तारीख पर कितने सीटों पर चुनाव


फ़ेज़ 1- 11 अप्रेल 91 सीट 20 राज्य


फ़ेज़ 2- 18 अप्रेल 97 सीट 13 राज्य


फ़ेज़ 3- 23 अप्रेल 115 सीट 14 राज्य


फ़ेज़ 4- 29 अप्रेल 71 सीट 9 राज्य


फ़ेज़ 5-  6 मई 51 सीट 7 राज्य


फ़ेज़ 6- 12 मई 59 सीट 7 राज्य


फ़ेज़ 7-  19 मई 59 सीट 8 राज्य



महाराष्ट्र में 4 चरणों मे चुनाव होंगे । 11 अप्रेल, 18 अप्रेल, 23 अप्रेल और 29 अप्रेल को महाराष्ट्र में चुनाव होंगे।


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें