Advertisement

'मुख्यमंत्री तो शिव सेना का ही बनेगा, BJP साथ दे या नहीं' - उद्धव ठाकरे

राममंदिर पर बोलते हुए उन्होंने कहा, आरएसएस और शिवसेना हमेशा से अयोध्या में राममंदिर निर्माण की मांग करती रही है लेकिन बीजेपी अपने वादे को पूरा करने में नाकाम रही।

'मुख्यमंत्री तो शिव सेना का ही बनेगा,  BJP साथ दे या नहीं' - उद्धव ठाकरे
SHARES

बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया को सम्बोधित किया। इस सम्बोधन में फडणवीस ने शिवसेना पर कई आरोप लगाए। इसके जवाब में शिवसेना ने भी शिवसेना भवन में मीडिया से मुलाकात की और इस मुलाकात में उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें बीजेपी से ऐसी उम्मीद नहीं थी, उन्हें इसका दुःख पहुंचा है।

क्या कहा उद्धव ठाकरे ने?

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी पर 50-50 फॉर्म्युले को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि झूठ बोलने वालों से कैसी बातचीत। उन्होंने कहा कि जब आप (बीजेपी) इतना झूठ बोलते हो तो चर्चा किस बात की होगी। उन्होंने कहा मैंने बताचीत के लिए दरवाजे कभी बंद नहीं रखे। जो मुझे झूठा कहेगा हम उससे बात नहीं करेंगे। दुनिया जानती है कि बाला साहेब का बेटा कभी झूठ नहीं बोल सकता। यही नहीं उद्धव ने यह भी कहा कि 50-50 फॉर्म्युले के लिए खुद अमित शाह का फोन उनके पास आया था।

यही नहीं देवेंद्र फडणवीस के आरोपों पर जवाब देते हुए ठाकरे ने कहा कि, बीजेपी शायद भूल गई कि दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में उन्हें क्या क्या बोला था। मैंने पीएम मोदी पर कोई आरोप नहीं लगाया न ही कुछ भला-बुरा कहा। 

गोवा और मणिपुर का उदाहरण देते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा कि हमनें देखा है कि बीजेपी ने गोवा और मणिपुर में कैसे सरकार बनाई है। हम बीजेपी से सरकार बनाना सीखेंगे। झूठ बोलना नहीं, वे यही नहीं रुके, उन्होने आगे कहा कि शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी मेरी चुनावों से पहले से थी। मैंने उन्हें भी बताया था कि शिवसेना का मुख्यमंत्री मैं एक दिन बनाऊंगा, ये वादा मैंने अपने पिता से किया था। अब ये आपके साथ बने या अकेले।

एनसीपी और कांग्रेस से बातचीत के आरोपों का खंडन करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस और एनसीपी से कोई बातचीत नहीं की. 

राममंदिर पर बोलते हुए उन्होंने कहा, आरएसएस और शिवसेना हमेशा से अयोध्या में राममंदिर निर्माण की मांग करती रही है लेकिन बीजेपी अपने वादे को पूरा करने में नाकाम रही।  

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें