Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव- वडाला विधानसभा


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव- वडाला विधानसभा
SHARES

मुंबई की  वडाला विधानसभा सीट मुंबई की दक्षिण मध्य लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है।  वडाला सीट से मौजूदा विधायक कालिदास कोलंबकर है जो पहले तो कांग्रेस में थे लेकिन विधानसभा चुनाव के ठिक पहले ही उन्होने बीजेपी में प्रवेश कर लिया।   दक्षिण मध्य जिला कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। इस जिले में अणुशक्ति नगर, चेंबूर, धारावी, सायन-कोलीवाडा, वडाला माहिम विधानसभा क्षेत्र आते हैं। कांग्रेस के कालीदास कोलंबकर और वडाला विधानसभा के मतदाताओं का रिश्ता पुराना है। यहां की 5 नगरसेवक सीटों में से कांग्रेस के 3, शिवसेना के 1 और एक निर्दलीय नगरसेवक हैं।

2009 और 2014 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के कालीदास कोलंबकर ही विजयी उम्मीदवार रहे हैं। हालांकि 2014 के चुनावों में मतों की संख्या तोड़ी कम हो गई लेकिन 2009 में वो आधे से ज्यादा मतों से जीते थे। 2009 में उन्होंने शिवसेना के दिगंबर दात्ताराम कंडारकर को हराया था। 

2014 के विधानसभा चुनाव में  कांग्रेस के  कालिदास  कोलम्बकर को  38540 मत मिले तो वही बीजेपी के मिहिर चंद्रकांत कोटेचा को 37740 मत मिले थे। वही साल 2009 के विधानसभा चुनाव में कालिदास कोलंबकर को 55,795 मत मिले जबकी शिवसेना के दिगंबर कांदरकर को 25,765 और मनसे के प्रमोद पाटील को 24,022 मत मिले थे।हालांकी इस साल बीजेपी ने कालिदास कोलंबर को ही इस विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। 

और कौन कौन से है उम्मीदवार


इस विधानसभा सीट से  कांग्रेस की ओर से शिवकूमार लाड़ मैदान में है। तो वही  वंचित बहुजन अघाड़ी से लक्ष्मण काशिनाथ पवार, मनसे से आनंद प्रभु चुनावी मैदान में है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें