Advertisement

कांग्रेस के 20और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

लिस्ट में मालाड से विधाय़क अस्लम शेख को भी टिकट दिया गया है

कांग्रेस के 20और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
SHARES

राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 20 उम्मीदवारों की दुसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में  मालाड से विधाय़क अस्लम शेख को भी टिकट दिया गया है। अस्लम शेख के बीजेपी में जाने की खबरें जोरों पर थी। कांग्रेस इससे पहले महाराष्ट्र के 103 उम्मीदवारों की सूची घोषित कर चुकी है। कांग्रेस द्वारा पहली सूची में 51 नामों की घोषणा की गई थी। वहीं दूसरी सूची में पार्टी ने 52 उम्मीदवारों के नाम तय किए थे। बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ गठबंधन किया है। 


किस किस को मिला टिकट

कांग्रेस द्वारा 20 उम्मीदवारों की सूची में  एसटी सीट नंदूरबाग और शिरपुर से मोहन पवन सिंग और रंजीत भारत सिंग पावरा को उम्मीदवार बनाया गया है। नागपुर पूर्व से पुरुषोत्तम नागोराव हजारे और नागपुर मध्य से रुषिकेश शेल्के को टिकट दिया गया है। अहेरी(ST) सीट से दीपक अतराम, परभानी से रवि राज अशोकराव देशमुख, सिल्लोद प्रभाकर मनीराव पालोदकर, औरंगाबाद पश्चिम(SC) से रमेश गायकवाड़ को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। नासिक मध्य से शाहू सहदेवराव खैरे और मलाड पश्चिम से असलम आर शेख को पार्टी ने टिकट दिया है। 


घाटकोपर पश्चिम से मनीषा संपतराव सूर्यवंशी, कलीना से जॉर्ज अब्राहम, वांद्रा पश्चिम से आसिफ अहमद जाखेरिया, वडाला से शिवकुमार लाड पर पार्टी ने भरोसा जताया है। भायकला से मधुकर चावन, अलीबाग से श्रध्दा ठाकुर, अक्कालकोट से सिद्धराम मेहेत्रे, पंढ़रपुर से कालुंगे शिवाजीराव को पार्टी ने टिकट दिया है। कुंदल से हेमंत कुदालकर और कोल्हापुर उत्तर से चंद्रकांत जाधव पर पार्टी ने भरोसा किया है।

यह भी पढ़े- नितीन नांदगावकर ने मनसे को बोला जय महाराष्ट्र, हुए शिवसेना में शामिल

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें