Advertisement

नितीन नांदगावकर ने मनसे को बोला जय महाराष्ट्र, हुए शिवसेना में शामिल

बुधवार को 'मातोश्री' में शिवसेना के पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने नांदगावकर के हाथ में शिव रक्षा बांधकर उन्हें पार्टी में प्रवेश कराया।

नितीन नांदगावकर ने मनसे को बोला जय महाराष्ट्र, हुए शिवसेना में शामिल
SHARES


महाराष्ट्र में चल रहे चुनावी सरगर्मी के बीच आयाराम-गयाराम की स्थिति निरंतर जारी है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के यातायात विभाग के महसचिव नितिन नांदगावकर  (Nitin Nandgaonkar)  ने मनसे को जय महाराष्ट्र बोलते हुए शिवसेना में प्रवेश किया है। बुधवार को 'मातोश्री' में शिवसेना के पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने नांदगावकर के हाथ में शिव रक्षा बांधकर उन्हें पार्टी में प्रवेश कराया।

नाराज थे नितिन नांदगावकर?
बताया जाता है कि नांदगावकर इस बात से आश्वस्त थे कि इस बार उन्हें मनसे की तरफ विधानसभा की उम्मीदवारी मिलेगी, लेकिन जब मनसे ने दूसरी लिस्ट में भी उनका नाम नहीं डाला तो वे निराश हो गये और उन्होंने पार्टी छोड़ कर शिवसेना का दामन थाम लिया।

पढ़ें: अंबरनाथ में एमएनएस कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, परप्रांतियों से की मारपीट

गैर मराठी विरोध रुख रहा है नांदगावकर का
गौरतलब है कि नितिन नादगावकर काफी मुखर होकर गैर मराठियों का विरोध करते हैं। इन्होने कई बार कई मुद्दों पर गैर मराठियों खास कर उत्तर भारतीयों के साथ मार पीट की घटना को अंजाम दिया है। और उसका विडियो बना कर सोशल मीडिया में भी पोस्ट करते हैं।

अब जब वे शिवसेना में चले गये हैं तो यह देखने वाली बात होगी कि शिवसेना उन्हें विधानसभा के लिए टिकट देती है या नहीं? साथ ही अब यह भी देखने वाली बात होगी कि नितिन नांदगावकर उत्तर भारतीयों के लिए अपने रुख में बदलाव लाते हैं या नहीं?

पढ़ें: एमएनएस कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, ठाणे रेलवे स्टेशन के बाहर फेरीवालों से की मारपी

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें