Advertisement

विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुआ बजट अधिवेशन सत्र का पहला दिन

राज्य सरकार 27 फरवरी को अपने कार्यकाल का आखिरी अंतरिम बजट पेश करेगी

विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुआ बजट अधिवेशन सत्र का पहला दिन
SHARES

25 फरवरी यानी की आज से राज्य के अंतरीम बजट सत्र की शुरुआत हो गई। बजट सत्र का पहला दिन मिला जूला रहा। जहां सत्र के शुरुआत में विपक्षी दल ने गांधी जी के पुण्य तिथि पर उनके पुतले को गोली मारने के विरोध में विपक्षी पार्टियों ने विरोध किया। तो वही दूसरी ओर सरकार पर भी विपक्षी पार्टियों के सदस्यों ने निशाना साधा। विपक्षी पार्टियों के सदस्यों ने कहा की गांधी जी को गोली मारने से उनके विचार नही मार सकते और उनके विचार हमेशा के लिए अमर है।


इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चौहान, अजित पवार, धनंजय मुंडे,नसीम खान जैसे नेता भी शामिल हुए। कांग्रेसी विधायक नसीम खाने ने मीडिया से बात करते हुए कहा की की जहां सरकार ने मराठा आरक्षण पास किया तो वही धनगर आरक्षण पर सरकार दिख फूंक फूंक कर कदम रखती रही है, चुनावी मौसम में सत्ताधारी पार्टी ज्यादा से ज्यादा वोटों को हासिल करने के लिए सरकार मराठा आरक्षण की तरह ही धनगर आरक्षण को भी जल्दबाजी में लागू करना चाहती है।


विपक्षी पार्टियों के सदस्यों ने जहां सत्र के शुरुआत में ही विरोध प्रदर्शन किया तो वही सत्र का कामकाज सुचारु रुप से चलने दिया। इसके साथ ही विपक्षी पार्टियों ने सत्र की शुरुआत में राज्यपाल के अभिभाषण का भी बायकॉट किया। 


आरपीआई को मना लेगें
बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन के बाद आरपीआई को महाराष्ट्र में लोकसभा के लिए एक भी सीट ना मिलने के बाद आरपीआई(आठवले गुट) के अध्यक्ष रामदास आठवले बीजेपी और शिवसेना दोनों ही पार्टियों से नाराज चल रहे है। राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुंगटीवार ने मुंबई लाइव के साथ खास बातचीत में कहा की आठवले की नाराजगी को पार्टी मसझती है और उन्हे जल्द ही मना लिया जाएगा।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें