Advertisement

फडणवीस सरकार के कई फैसलों और प्रोजेक्ट्स पर रिव्यू किया मुख्यमंत्री ठाकरे ने, लगेगी रोक?


फडणवीस सरकार के कई फैसलों और प्रोजेक्ट्स पर रिव्यू किया मुख्यमंत्री ठाकरे ने, लगेगी रोक?
SHARES

सरकार बनाने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बीजेपी कार्यकाल में शुरू कई प्रोजेक्ट की समीक्षा करने का संकेत दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को कई प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों की मीटिंग बुलाई। बताया जाता है कि इस मीटिंग में उद्धव ठाकरे ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार में 6 महीने के दौरान शुरू हुए प्रोजेक्ट्स और फैसलों का रिव्यू किया।

इस बैठक से पहले जब पत्रकारों मंत्री एकनाथ शिंदे से फडणवीस कार्यकाल में शुरू हुए प्रोजेक्ट्स को रद्द करने संबंधी सवाल किया तो शिंदे ने इससे इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि, इस बैठक में प्रोजेक्ट्स और फैसलों का रिव्यू किया जाएगा, एक भी प्रोजेक्ट्स को रद्द नहीं किया जाएगा।

पढ़ें: Aarey : आंदोलनकारियों पर दर्ज केस होंगे रद्द, उद्धव सरकार का फैसला

सूत्रों के अनुसार इस बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे ने चालू कई प्रोजेक्टस के स्टेटस की जानकारी ली। जिन प्रोजेक्ट्स का रिव्यू होना है, उनमें आरे मेट्रो कार शेड, कोस्टल रोड, वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक और बुलेट ट्रेन परियोजना शामिल है। इससे पहले उद्धव ने मेट्रो-3 के लिए आरे में बन रहे कार शेड के काम पर भी रोक लगा दिया था।  

इसके पहले उद्धव ठाकरे ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के रिव्यू का भी आदेश दिया था। बुलेट ट्रेन के बाबत उद्धव ने कहा था कि 'यह सरकार आम आदमी की है। हम बुलेट ट्रेन (परियोजना) की समीक्षा करेंगे। क्या मैंने आरे कार शेड की तरह बुलेट ट्रेन परियोजना को रोका है? नहीं।'

पढ़ें: आरे मेट्रो कारशेड पर रोक- उद्धव ठाकरे

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें