Advertisement

कांग्रेस नेता कृपाशंकर के घर पहुंचे फडणवीस, फिर हुआ अटकलों का बाजार गर्म

बीजेपी पार्टी में आज ऐसे लोगों की संख्या अधिकतर है जो या तो नाराज होकर आये हैं या फिर जिन्हें बीजेपी ने कुछ न कुछ लालच दिया है, हालांकि बीजेपी अकसर इससे इनकार करती है।

कांग्रेस नेता कृपाशंकर के घर पहुंचे फडणवीस, फिर हुआ अटकलों का बाजार गर्म
SHARES

कांग्रेस नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह को लेकर शुक्रवार को राजनीतिक गलियारों में उस समय चर्चा का माहौल गर्म हो गया जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उनके बांद्रा के पाली हिल वाले आवास पर गणपति दर्शन को पहुंचे। कयास लगने लगे कि 'क्या कृपा बीजपी में जाएंगे?'


कृपा ने किया खंडन 

कृपा को लेकर कई दिनों से कयासों का दौर चल रहा है, लेकिन कृपा ने आज तक इस बारे में सिर्फ यही कहा कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे। इस बार भी जब पत्रकारों ने उनसे पूछा तो उन्होंने फिर यही कहा, ये सिर्फ अटकले हैं, वे बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं, कांग्रेस में ही रहेंगे लेकिन भविष्य में नहीं बता सकते। उन्होने आगे कहा कि मुख्यमंत्री केवल गणपति के दर्शन के लिए ही आये थे।


आरोपों से मुक्त हुए हैं कृपा

आपको बता दें कि एक सामाजिक कार्यकर्ता ने कृपाशंकर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) के पास और बॉम्बे उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगाया था, इसके बाद साल 2012 में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडबल्यू), भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) एवं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संयुक्त रूप से जांच शुरू करते हुए कृपाशंकर सिंह समेत उनकी पत्नी मालती सिंह, पुत्र नरेंद्र मोहन, बेटी सुनीता एवं दामाद विजय सिंह को भी आरोपी बनाया गया था। लेकिन इस साल की शुरुआत में मुंबई की एक विशेष अदालत ने कृपाशंकर सिंह और उनके परिवार के सदस्यों को इस मामले में आरोपमुक्त कर दिया।


नार्वेकर के घर भी पहुंचे

कृपाशंकर सिंह के बाद फडणवीस भगवान गणेश के दर्शन करने के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नारवेकर के घर पहुंचे। वहां भी वे थोड़ी देर रहे और उसके बाद चले गए। कृपा और नार्वेकर दोनों एक ही बिल्डिंग में रहते हैं।


बीजेपी का फार्मूला 

अगर कुछ समय पहले यानी मोदी के दौर की बात करें तो पाएंगे कि बीजेपी इसी फार्मूले पर काम कर रही है कि विपक्ष को तोड़ो या फिर नाराज लोगों को जोड़ो। बीजेपी पार्टी में आज ऐसे लोगों की संख्या अधिकतर है जो या तो नाराज होकर आये हैं या फिर जिन्हें बीजेपी ने कुछ न कुछ लालच दिया है, हालांकि बीजेपी अकसर इससे इनकार करती है।

पढ़ें: आय से अधिक संपत्ति मामला: कांग्रेस नेता कृपाशंकर के परिवार को मिली क्लीन चिट

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें