Advertisement

दुध में मिलावट करने पर होगी आजीवन कारावास की सज़ा? प्रस्ताव पर हो रहा विचार!

राज्य सरकार ने इब दुध की मिलावट करनेवालो पर शिकंजा कसने के लिए और भी सख्त कानून बनाने की निर्णय लिया है।

दुध में मिलावट करने पर होगी आजीवन कारावास की सज़ा? प्रस्ताव पर हो रहा विचार!
SHARES

मुंबई के साथ साथ पूरे राज्य में दुध में मिलावट की वारदातें बढ़ती ही जा रही है और इस मिलावट को रोकना सरकार के लिए काफी अहम कदम साबित हो सकता है। जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने इब दुध की मिलावट करनेवालो पर शिकंजा कसने के लिए और भी सख्त कानून बनाने की निर्णय लिया है।

आजीवन कारावास की हो सकती है शिक्षा

सरकार अब दुध में मिलावट करनेवालों पर आजिवन कारावास देने की सजा पर विचार कर रही है। मंत्री गिरीश बापट ने विधानसभा में इस बारे में जानकारी देते हुए कहा की राज्य के विधी व न्याय विभाग को इस सजां के बारे में विचार करने के लिए एक प्रस्ताव भेजा गया है। विधी व न्याय विभाग की ओर से इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद इस कानून को अम्ली जामा पहनाने की ओर कदम उठाया जाएगा।

अभी सात साल की सजां का है प्रावधान
अगर मौजूदा समय में दुध में मिलावट का कोई भी मामला सामने आता है तो उसपर 5 लाख रुपये का दंड वसूला जाता है और इसके साथ ही अगर दुध में हानिकार पदार्थ है तो एक से सात साल की सजा का भी प्रावधान है। हालांकी ओड़ीसा, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में दुध में मिलावट करने पर आजिवन कारावास की सजा का भी प्रावधान है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें