महाराष्ट्र (maharashtra) में कोरोना (Covid19) के केस में भले ही कमी आ रही हो, लेकिन महाराष्ट्र के मंत्री अभी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले गृह मंत्री अनिल देशमुख (home minister anil deshmukh) के कोरोना की चपेट में आने के बाद अब ठाकरे सरकार में गृह राज्य मंत्री सतेज पाटिल (satej patil) भी कोरोना वायरस (corona virus) की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद अपने ट्विटर हैंडल से दी है।
उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा है कि, 'मेरा कोरोना टेस्ट आज पॉजिटिव आया है। मेरी तबियत ठीक है। डॉक्टर की सलाह के अनुसार मेरा इलाज चल रहा है। जल्द ही मैं कोरोना से ठीक हो जाऊंगा और आपकी सेवा में वापस आऊंगा।'
सतेज पाटिल का इलाज मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने अपील की है कि, 'हाल फिलहाल में उनके संपर्क में जितने भी लोग आए हैं, सभी अपना कोरोना टेस्ट करा लें।'
माझी कोरोनाची चाचणी आज पॉझिटिव्ह आली असून माझी प्रकृती उत्तम आहे. डॉक्टरांच्या सल्यानुसार मी पुढील उपचार घेत आहे. लवकरच मी कोरोनावर मात करून पुन्हा आपल्या सेवेसाठी हजर होईन.
— Satej (Bunty) D. Patil (@satejp) February 9, 2021
वर्तमान में राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख भी अपना कोरोना का इलाज करा रहे हैं, उनकी स्थिति फिलहाल बेहतर है।
गोरतलब है कि, इससे पहले उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, मंत्री अशोक चव्हाण, जितेंद्र आव्हाड, एकनाथ शिंदे और उदय सामंत सहित अन्य मंत्री भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। उचित उपचार के बाद इन सभी मंत्री ने कोरोना पर काबू पाया और फिर से अपने काम पर लौटे।