Advertisement

बजट सत्र के पहले ही दिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मांगनी पड़ी मांफी!

राज्यपाल के अभिभाषण का मराठी अनुवाद नहीं किया गया था जिसके कारण विशानमंडल में विपक्षी दलों ने हंगामा किया।

बजट सत्र के पहले ही दिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मांगनी पड़ी मांफी!
SHARES

मुंबई स्थित विधानमंडल में आज से महाराष्ट्र राज्य का बजट सत्र शुरु हो गया है। सोमवार से शुरू सत्र 28 मार्च तक चलेगा। इस अधिवेशन के दौरान राज्य के वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार 9 मार्च को राज्य का बजट पेश करेंगे। हालांकी की बजट सत्र के पहले ही दिन मुख्यमंत्री  देवेंद्र फडणवीस को मांफी मांगनी पड़ी।

दरअसल बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल विद्यासागर राव के अभिभाषण से हुई, लेकिन इस भाषण का मराठी अनुवाद नहीं किया गया था, जिसके कारण विशानमंडल में विपक्षी दलों ने हंगामा किया। राज्यपाल के अभिभाषण का अनुवाद मराठी में ना होने के कारण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस में विधानमंडल के सदस्यों से मांफी मांगी और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

गुजराती में था अनुवाद

राज्यपाल के अभिभाषण का अनुवाद मराठी में ना होकर गुजराती में था, जिसके कारण विपक्षी दलों ने विधानमंडल में जमकर हंगामा किया। जिसके बाद राज्य के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने हालात को संभाला और खुद ही अभिभाषण का मराठी में अनुवाद शुरु कर दिया।

12 करोड़ मराठियों का अपमान

एनसीपी नेता अजित पवार ने सरकार पर आरोप लगाया है की सरकार ने राज्यपाल के अभिभाषण का मराठी अनुवाद ना कराकर राज्य में रहनेवाले 12 करोड़ मराठियों का अपमान किया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें