Advertisement

महाराष्ट्र- राष्ट्रगान के साथ विधानमंडल का बजट सत्र स्थगित

अगला सत्र 10 जून को मुंबई में

महाराष्ट्र- राष्ट्रगान के साथ विधानमंडल का बजट सत्र स्थगित
SHARES

विधानमंडल का बजट सत्र शुक्रवार को राष्ट्रगान के साथ स्थगित कर दिया गया। विधान परिषद में उपसभापति डाॅ. नीलम गोरे,जबकि विधानसभा में अध्यक्ष एडवोकेट. राहुल नार्वेकर द्वारा। (Maharashtra Legislature budget session adjourned with national anthem)

विधान परिषद में 27 घंटे 32 मिनट कामकाज हुआ

दरअसल विधान परिषद में 27 घंटे 32 मिनट काम हुआ। औसत दैनिक कार्य समय 5 घंटे 30 मिनट हो गया है। इस सत्र में सदन में सदस्यों की अधिकतम उपस्थिति 96.36 प्रतिशत रही, जबकि कुल औसत उपस्थिति 77.82 प्रतिशत रही।विधान परिषद में 1 विधेयक पुनः प्रस्तुत एवं पारित किये गये।

विधानसभा से पारित 6 विधेयक विधान परिषद में पारित किये गये. जबकि 2 बिल बिना सिफ़ारिश के विधानसभा को वापस भेज दिए गए. नियम 97 के अंतर्गत प्राप्त कुल सुझावों में से 1 सुझाव स्वीकार कर सदन में चर्चा की गयी। इस सत्र में सहयोग के लिए उपसभापति डाॅ. नीलम गोरे ने सभी को धन्यवाद दिया।

असेंबली  में 28 घंटे और 32 मिनट तक काम

दरअसल, विधानसभा में 28 घंटे 32 मिनट कामकाज हुआ. औसत दैनिक कार्य समय 5 घंटे 42 मिनट था। इस सत्र में विधान सभा में सदस्यों की अधिकतम उपस्थिति 91.44 प्रतिशत रही, जबकि कुल औसत उपस्थिति 73.15 प्रतिशत रही। विधानसभा में 9 सरकारी बिल पेश किए गए हैं और सभी बिल पास हो गए हैं।

विधान परिषद से पारित 1 विधेयक विधानसभा में पारित हो गया। साथ ही सदन में नियम 293 के तहत प्राप्त सुझावों की कुल संख्या 2 है और दोनों सुझाव स्वीकार कर लिये गये। 2 सर्वमान्य सुझावों पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़े-  पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा के हाथो मुंबई उपनगरीय जिला पुस्तक महोत्सव का उद्घाटन

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें