Advertisement

महात्मा गांधी पुराने जमाने के राष्ट्रपिता जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए भारत के राष्ट्रपिता- अमृता फडणवीस

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा है कि भारत के दो राष्ट्रपिता हैं, महात्मा गांधी पुराने भारत हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए भारत के राष्ट्रपिता है।

महात्मा गांधी पुराने जमाने के राष्ट्रपिता जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए भारत के राष्ट्रपिता- अमृता फडणवीस
SHARES

जहां कुछ दिनो पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ( bhagat singh koshyari)  ने  छत्रपति शिवाजी महाराज को पूराने जमाने का आदर्श बताय़ा था और केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ( nitin gadakari)  को नए जमाने का आदर्श बताया था। वही अब महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री  देवेंद्र फडणवीस ( devendra fadanvis)  की पत्नी अमृता फडणवीस ( amruta fadanvis)  ने भी एक विवादिय बयान दिया है।  उपमुख्यमंत्री  देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस  ने कहा है कि भारत के दो राष्ट्रपिता हैं, महात्मा गांधी  ( mahatama gandhi)  पुराने भारत हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( narendra modi)  नए भारत के राष्ट्रपिता है।  

अमृता फडणवीस के इस बयान से राज्य मे एक बार फिर से नया विवाद खड़ा होने की संभावना  है। अमृता फडणवीस ने यह बयान वैदरभया राइटर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 'अभिरूप कोर्ट' में दिया है।  वकील अजय गम्पवार ने प्रखरवाणी वैदर्भया राइटर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिरूप कोर्ट में आठ पेज का चार्जशीट पेश किया। इस मामले में अभिरूप कोर्ट के जज एड. कुमकुम सिरपुरकर के समक्ष सुनवाई हुई। सुनवाई में अमृता फडणवीस ने अपना पक्ष रखा और सभी आरोपों को खारिज किया।  

अमृता फडणवीस ने 'अभिरूप कोर्ट' में कहा, 'मैं खुद कभी राजनीतिक बयान नहीं देती, मुझे इनमें कोई दिलचस्पी नहीं है। मेरे बयानों को आम लोग ट्रोल नहीं करते। यह एनसीपी या शिवसेना के ईर्ष्यालु लोगों का काम है। मुझे उनकी ज्यादा परवाह नहीं है। मुझे केवल माँ या सास से डर लगता है। मुझे बाकी की परवाह नहीं है।"

तीन साल पहले भी अमृता फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपिता कहा था। उसके बाद भी उनकी आलोचना हुई थी। लेकिन वह अपने बयान पर अड़ी रही। हालांकि उनके नए बयान से नए विवाद के संकेत मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ेमुंबई - महिलाओं को पार्किंग मे भी दिया जाएगा आरक्षण !

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें