Advertisement

मराठा आंदोलन ने ली पहली बलि, मंगलवार को महाराष्ट्र बंद की घोषणा


मराठा आंदोलन ने ली पहली बलि, मंगलवार को महाराष्ट्र बंद की घोषणा
SHARES

मराठा आरक्षण की आग अब ज्वाला का रूप ले चुकी है जिसकी तपिश में फडणवीस सरकार झुलस रही है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक आंदोलनकारी काकासाहेब दत्तात्रे शिंदे (28) ने गोदावरी नदी के कूद कर जान दे दी जिसके बाद से आंदोलनकारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।

आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस्तीफा नहीं देते तब तक डेडबॉडी का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। यही नहीं इसके विरोध में आंदोलनकारियों ने मंगलवार को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है।

image_preview

आपको बता दें कि मराठा समाज आरक्षण मिलने के पक्ष में राज्य में कई बार शांतिपूर्ण तरीके से मूक मोर्चा भी निकाल चुका है।जिससे अब यह मामला कोर्ट में है। यही नहीं पिछले दो दिनों से महाराष्ट्र के ग्रामीण भागों सहित छोटे शहरों में फिर से मराठा आंदोलन की आग भड़क उठी है। कई स्थानों पर वाहनों को जला दिया गया तो कई जगह लोगों ने सड़क जाम किया।

 हालांकि आषाढ़ी एकादशी के वारकरी भक्तों को देखते हुए मराठा समन्वय समिती ने आंदोलनकारियों से निवेदन किया है कि वे आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से करें। सार्वजनिक परिवहन सेवा,एम्बुलेंस, एसटी बस किसी को भी निशाना नहीं बनाए।

आन्दोलनकारियों ने सरकार को इस मामले में फैसला लेने के लिए दो दिन का समय दिया है, उनका कहना है कि अगर दो दिन के अंदर उनकी बात नहीं मानी गयी तो वे और भी उग्र आंदोलन करेंगे।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें