Advertisement

8 मार्च को महापौर पद के लिए मतदान


8 मार्च को महापौर पद के लिए मतदान
SHARES

मुंबई - मुंबई महानगरपालिका में भाजपा व शिवसेना दोनों दल इस समय महापौर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन अभी तक इन दोनों दलों का गणित स्पष्ट नहीं हो सका है। महापौर पद के नामांकन चार मार्च को होगा और आठ मार्च को नामांकन वापस लिया जा सकता है और आठ मार्च को ही दोपहर 12 बजे चुनाव होगा।

बीएमसी में मौजूदा नगरसेवकों का कार्यकाल 8 मार्च रात 12 बजे तक है। जिसे देखते हुए पहले 9 मार्च को मेयर पद के लिए मतदान होना था। लेकिन दो दिन पहले ही इस तारीख को बदलकर 8 मार्च तय किया गया। मुंबई लाइव ने आपको ये खबर सबसे पहले बताई थी कि किस तरह से मेयर के लिए मतदान की तारीख आगे की जा सकती है।

शिवसेना नेता अनिल देसाई, सांसद राहुल शेवाले ने बीएमसी कमिश्नर अजॉय मेहता से मुलाकात की और तारीख को बदलने की मांग की। महापौर चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करने का अधिकार बीएमसी कमिश्नर को होता है। बीएमसी ने नए नगरसेवकों को इस बारे में पत्र भी भेज दिया है साथ ही पुराने नगरसेवकों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें