Advertisement

आरे में कारशेड के लिए जगह पास


आरे में कारशेड के लिए जगह पास
SHARES

आरे - आरे में बन रहे मेट्रो-3 के कारशेड का विरोध होने का बाद भी मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कारशेड को बनाने के लिए 33 हेक्टेयर जमीन की मंजूरी दे दी। केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही नोटिफिकेशन निकाल कर संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान और आरे परिसर को नो डेवलोपमेंट जोन घोषित किया गया बावजूद इसके आरे में मेट्रो-3 के कारशेड को बनाने की जगह को पास कर दिया गया। यही नहीं इस कारशेड का विरोध शिवसेना,मनसे सहित कई पर्यावरण विशेषज्ञों ने भी किया था, इसके बाद सरकार कुछ दिन के लिए नर्म पड़ गयी थी। लेकिन अब फिर से उसके कार्यशील होने की वजह से पर्यावरण विशेषज्ञों ने चिंता जतायी है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें