Advertisement

आ गया मोरमुगाओ !


SHARES

मझगांव- भारतीय नौसेना के सबसे शक्तिशाली युद्धपोत मोरमुगाओ को शनिवार को पानी में उतारा गया । इसके शामिल होने से भारतीय नौसेना की ताकत कई गुनी बढ़ गई है । मोरमुगाओ एक एडवांस्ड डिस्ट्रॉयर है जिसे मझगांव शिपयार्ड में बनाया गया है । मोरमुगाओ की लंबाई 163 मीटर है और इसका वजन 730 टन है । इसमें चार शक्तिशाली गैस टर्बाइन इंजन लगे हैं और इस पर 50 अधिकारियों समेत 250 नौसैनिक तैनात रहेंगे । मोरमुगाओ नाम गोवा के सबसे पुराने बंदरगाह के नाम पर रखा गया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें