Advertisement

शताब्दी अस्पताल के मरीज की लाश मिलने का मामला, विधायक अतुल भातखलकर ने दर्ज कराई शिकायत

शताब्दी अस्पताल में भर्ती एक मरीज का शव कुछ दिनों पहले ही रेलवे स्टेशन के पास से मिला था।

शताब्दी अस्पताल के मरीज की लाश मिलने का मामला, विधायक अतुल भातखलकर ने दर्ज कराई शिकायत
SHARES

शताब्दी अस्पताल में भर्ती एक मरीज का शव कुछ दिनों पहले ही रेलवे स्टेशन के पास के मिला, जिसपर एक बार फिर से बीएमसी की लापरवाही खुलकर नजर आई। अब इस मामले में कांदिवली पूर्व से बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने कुरार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। विधायक अतुल भातखलकर ने कहा की यह पूरी तरह से बीएमसी की लापरवाही है।

FIR दर्ज कर जांच की मांग

शिकायत दर्ज कराने के बाद अतुल भातखलकर ने कहा कि ' सीसीटीवी में कही भी नही दिख रहा है की 80 साल का आदमी हॉस्पिटल से बाहर निकल रहे है, उन्होंने खुद टेस्ट करवाकर प्राइवेट अस्पताल से यहा भर्ती हुए थे,इसलिए इसकी संभावना नही है कि वो खुद बाहर निकलकर जाएंगे, ये एक क्रिमिनल लापरवाही है, इसलिए मैंने शिकायत देकर मांग की है कि इस मामले में में एफआईआर दर्ज की जाए और मामले की जांच की जाए"

यह भी पढ़े- नेता बदल जाते है लेकिन सच्चा कार्यकर्ता नही - बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर

"पालक मंत्री आदित्य ठाकरे  नाकामियाब"

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि "बीएमसी के लगभग सभी अस्पतालों में लाशों के लावारिश घोषित कर जलाने का काम किया जा रहा है लेकिन पालक मंत्री आदित्य ठाकरे ने किसी एक भी अस्पताल का दौरा नही किया, मैं उनसे अपील करता हूं की वो बाहर निकले और लोगो की समस्यों पर ध्यान दे, न कि सिर्फ विभाग के नाम बदलने की लीपापोती करें, पालक मंत्री आदित्य ठाकरे पूरी तरह से नाकामियाब रहे है"



संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें