Advertisement

गड्ढों के विरोध में एमएनएस का अनोखा 'पूजा अर्चना' आंदोलन


गड्ढों के विरोध में एमएनएस का अनोखा 'पूजा अर्चना' आंदोलन
SHARES

रविवार को एमएनएस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दहिसर चेकनाके पर जमा होकर टोल और सड़क के गड्ढे के खिलाफ अनोखा आंदोलम मोर्चा निकाला। कार्यकर्ताओं ने हाइवे पर पड़े गड्ढों पर हार, फूल और अगरबत्ती जलाकर उनकी पूजा की।



वैसे तो एमएनएस अपने आंदोलन की स्टाइल से जानी पहचानी जाती है। आंदोलन के दौरान अक्सर तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले एमएनएस यहां एकदम सात्विक भाव में दिखे। उन्होंने सड़कों पर गड्ढों की पूजा अर्चना की। यही नहीं आंदोलन के दौरान चेकनाके से गुजरने वाले वाहनों की बल्ले बल्ले रही, क्योंकि एमएनएस के आंदोलन के डर से सभी टोल कर्मी भाग खड़े हुए। सभी वाहन बिना टोल दिए ही टोल क्रॉस कर रहे थे।

एमएनएस के मथाडी कामगार सेना के कार्याध्यक्ष प्रकाश पवार उर्फ पप्पू के नेतृत्व में निकाले गए इस आंदोलन में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए थे। इस मौके पर प्रकाश पवार ने कहा कि कल्याण में सड़क पर बने गद्दे में गिरने से ही एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। आम लोगों के द्वारा टैक्स दिए जाने के बाद भी आखिर सड़क पर गड्ढे क्यों हैं? उन्होंने आगे कहा कि अगर इन गड्ढों को भरा नहीं गया तो उनका आंदोलन जारी रहेगा।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें