Advertisement

विपक्ष की 'गड्ढा' नीति, सरकार को 'गड्ढे' में गिराने की कोशिश


विपक्ष की 'गड्ढा' नीति, सरकार को 'गड्ढे' में गिराने की कोशिश
SHARES

मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में गड्ढों के कारण अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, इसे लेकर सरकार विरोधियों के निशाने पर आ गयी है। कांग्रेस के बाद अब एमएनएस ने भी सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है। नवी मुंबई के तुर्भे इलाके में कुछ एमएनएस कार्यकर्ताओं ने जहां PWD के कार्यालय में तोड़फोड़ की तो वहीं गोरेगांव इलाके में भी एमएनएस कार्यकर्ताओं ने संताप मोर्चा निकाल कर गड्ढों के प्रति अपनी नाराजगी प्रकट की।

एनसीपी ने की तोड़फोड़ 

सोमवार एमएनएस के कुछ कार्यकर्ता तुर्भे के PWD कार्यालय में जबरन घुस कर वहां के अधिकारियों से मारपीट की और तोड़फ़ोड़ भी की। इस मामले में पुलिस ने एमएनएस के 5 कार्यकर्ताओं नितिन चव्हाण, श्याम ढमाले, विशाल भिलारे, राजेंद्र खाडे आणि नितीन खानविलकर को गिरफ्तार किया है।

">


अगर दो दिनों के अंदर सड़कों के गड्ढों को नहीं भरा गया तो जो तुर्भे में हुआ वह मुंबई सहित आसपास के इलाको में भी होगा- संदीप देशपांडे, नेता, एमएनएस 


गोरेगांव में भी 'संताप मोर्चा'

गोरेगांव में भी एमएनएस कार्यकर्ताओं ने बीएमसी के खिलाफ 'संताप मोर्चा' निकाला। इस मोर्चे की अगुवाई कर रहे गोरेगांव विभाग के एमएनएस नेता वीरेंद्र जाधव ने कहा कि सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे, कचरों का लगा अंबार और बारिश में होने वाली जल भराव की स्थिति को देखते हुए हमने कई बार यहां के बीएमसी अधिकारी की पत्र लिख इन समस्याओं से निजात दिलाने का निवेदन किया लेकिन अधिकारियों की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया गया, इसीलिए हमने यह मोर्चा निकाला है। अगर हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो एक हफ्ते बाद हम अपने स्टाइल में फिर से मोर्चा निकलेंगे।

 छह लोगों की हो चुकी है मौत 

आपको बता दें कि शुक्रवार को सायन-पनवेल महामार्ग पर सनी विश्वकर्मा नामके एक युवक की गड्ढे में गिरने से मौत हो गयी थी, साथ ही उसका एक मित्र भी इस हादसे में घायल हो गया था। यही नहीं एक दिन पहले ही कल्याण में भी एक युवक की मौत एक्सीडेंट में हो गयी क्योंकि युवक गड्ढे में गिर गया था और पीछे से आ रही गाड़ी उसके ऊपर चढ़ गयी। इसके अलावा एक महिला सहित दो लोगों की मौत भी गड्ढे में गिरने के कारण हो चुकी है।

कांग्रेस भी है हमलावर

इन्ही गड्ढों को लेकर कांग्रेस भी बीजेपी और शिवसेना सहित बीएमसी पर हमलवार है। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम सहित कांग्रेस ने नेता भी सड़कों पर उतर कर गड्ढों पर सरकार को घेरने में लगे हैं। रविवार को संजय निरुपम ने तो यहां तक कह दिया कि अगर अब गड्ढों में गिरने से किसी की मौत होती है तो वे मुख्यमंत्री सहित उद्धव ठाकरे, बीएमसी कमिश्नर के खिलाफ पुलिस केस करेंगे।

एनसीपी भी मैदान में

एनसीपी ने भी गड्ढों की राजनीति करते हुए घाटकोपर में बीएमसी और सरकार के खिलाफ मोर्चा निकाला था। एनसीपी ने घाटकोपर की सड़कों को नेताओं का नाम देते हुए उनका जन्मदिन मनाया एयर मिठाइयां भी बांटी।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें